Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

दिग्गज भारतीय कार निर्माता महिंद्रा ने घोषणा की है कि कंपनी 2023-2026 के बीच 5-डोर Mahindra Thar एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके साथ महिंद्रा ने 2026 तक 9 नए मॉडलों को भारत में लॉन्च करने की बात कही है। महिंद्रा की आने वाली नई कारों में न्यू जनरेशन महिंद्रा बोलेरो, न्यू जनरेशन एक्सयूवी 300, XUV700 जैसी कुछ प्रमुख कारें होंगी।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

मौजूदा समय में महिंद्रा Thar के 3 डोर वैरिएंट को बाजार में उपलब्ध किया गया है। यह कार सॉफ्ट, फिक्स्ड और कनवर्टिबल रूफटॉप ऑप्शन में उपलब्ध है। Thar 5-डोर मॉडल 3-डोर मॉडल से ही प्रेरित होगा। महिंद्रा Thar के 5-डोर मॉडल में एक सीट पंक्ति के ज्यादा होने से स्पेस अधिक होगा। कार के व्हीलबेस और डिजाइन में बदलाव करने की कम संभावना बताई गई है।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

महिंद्रा Thar 5-डोर वैरिएंट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक फीचर दिए जाएंगे और ज्यादा स्पेस के कारण यह कार अधिक प्रीमियम भी होगी। हालांकि, लुक्स और डिजाइन के मामले में इसमें बदलाव कम ही देखने को मिलेंगे।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

जानकारी के अनुसार कंपनी 5-डोर मॉडल में मौजूदा महिंद्रा थार के 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। इस मॉडल को भी 6 -स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

महिंद्रा ने कमाया 164 करोड़ का मुनाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को 2020-21 की मार्च तिमाही (Q4FY21) के लिए 163 करोड़ रुपये के समेकित लाभ (Consolidated Profit) की सूचना दी है, जो कि 840 करोड़ रुपये के एकमुश्त नुकसान से प्रभावित था। इसकी तुलना में महिंद्रा एंड महिंद्रा को एक साल पहले की तिमाही में 3,255 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

Mahindra & Mahindra ने कंपनी के 75वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वित्त वर्ष 2021 के लिए 8.75 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम लाभांश की भी घोषणा की है। इसी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 13,338 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,005 करोड़ रुपये था।

Mahindra जल्द लाएगी Thar SUV का 5-डोर माॅडल, कही ये बात

ट्रैक्टर की मांग में आई तेजी

इस बीच, इसने ट्रैक्टर की मांग में 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि सप्लाई चेन और कमोडिटी चुनौतियों के बावजूद राजस्व में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर स्टॉक रिएक्शन एमएंडएम का शेयर 2.58 फीसदी बढ़कर 850 रुपये हो गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to launch 5 door Thar SUV in near future details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 28, 2021, 21:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X