Mahindra भारत में अगले 5 साल में 12 नई SUV's करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

महिंद्रा व महिंद्रा भारतीय बाजार में कई नये वाहन लाने की तैयारी में हैं और अगले 5 साल में 12 एसयूवी लाने वाली है। महिंद्रा सबसे पहले एक्सयूवी700 को अक्टूबर में लाकर इसकी शुरुआत करने वाली है और उसके बाद नई स्कॉर्पियो, ईकेयूवी100, ईएक्सयूवी300, नई जनरेशन एक्सयूवी500, एक्सयूवी900 जैसे मॉडल्स शामिल है।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट की बेताज बादशाह है और कंपनी आने वाले सालों में इस सेगमेंट पर ही अपना ध्यान केन्द्रित रखने वाली है। महिंद्रा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह एसयूवी मॉडल्स पर ही ध्यान देने वाली है। बतातें चले कि कंपनी की आगामी मॉडल्स की कीमत 10 लाख रुपये - 20 लाख रुपये रहने वाली है।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

महिंद्रा एसयूवी व ट्रैक्टर दोनों में 9000 करोड़ रुपये अगले तीन साल में निवेश करने वाली है। इसके अलावा अतिरिक्त 3000 करोड़ रुपये ईवी पर निवेश किये जायेंगे। महिंद्रा वर्तमान में नई एमस्टालिन पेट्रोल व एमहॉक डीजल इंजन फैमली का उपयोग कर रही है जो कि आगामी उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो सकते हैं।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की एक नई मॉडल होने वाली है जिसे इस वित्तीय वर्ष के दूसरे तिमाही में लाया जाना है। महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की डब्ल्यू601 मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और यह लंबाई व चौड़ाई में वर्तमान एक्सयूवी500 से बड़ी होने वाली है। जहां तक इसके इंजन की बात है तो कंपनी नई एक्सयूवी700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

जिसमें पहला 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन और दूसरा 2।0-लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। वहीं इसके हायर-स्पेक वैरिएंट्स को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंजन थार से लिए जा सकते हैं लेकिन इसके पॉवर में बदलाव किया जा सकता है।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

वहीं कंपनी अपनी एक्सयूवी500 को साल 2024 में एक बार फिर से बाजार में उतारेगी, लेकिन इस बार इस एसयूवी को मौजूदा क्रेटा और सेल्टोस के प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह एक 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी के तौर पर पेश की जाएगी।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

जिसका कोडनेम 'S301' रखा गया है। माना जा रहा है कि नई महिंद्रा एक्सयूवी500 को महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 के बीच में पोजिशन किया जाएगा। कंपनी की S301 परियोजना को Ford के साथ उनके संयुक्त वेंचर के हिस्से के रूप में विकसित किया जाना था।

Mahindra SUV Launch Plans: महिंद्रा भारत में अगले 5 साल में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानें क्या है योजना

Mahindra ने Ford के साथ अपने इस ज्वाइंट वेंचर को बंद कर दिया है और अब कंपनी अपने दम पर ही वाहनों को विकसित करेगी। माना जा रहा है कि Mahindra अपनी मौजूदा XUV300 के प्लेटफ़ॉर्म के विस्तारित वर्जन का इस्तेमाल नई XUV500 के लिए करेगी।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra To Launch 12 New SUV In 5 Years. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 14, 2021, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X