Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

महिंद्रा की कारें अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) से महंगी हो सकती हैं। पिछले महीने कार कीमतों में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद महिंद्रा एक बार फिर कीमत में इजाफा करने पर विचार कर रही है। महिंद्रा ने बताया कि लागत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कार निर्माण का खर्च बढ़ गया है जिसका भार कम करने के लिए कंपनी कीमत में इजाफा कर सकती है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

हिंदुस्तान टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा ने अमेरिका में रॉक्सर ऑफरोडर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने अपने उत्तरी अमेरिका प्रोडक्शन यूनिट में कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। छंटनी के लिए महिंद्रा ने निश्चित लागत में कटौती को कारण बताया है। महिंद्रा ने बताया कि इंटरनल कॉस्ट, मेटेरियल कॉस्ट और इंजीनियरिंग में लगने वाले खर्च को कम करने की कोशिश की जा रही है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

महिंद्रा ने यह कटौती डेट्रॉइट स्थित डेवलपमेंट सेंटर में किया है। इस कटौती से ट्रैक्टर व्यापार को अलग रखा गया है। बता दें कि भारत में महिंद्रा थार लॉन्च के बाद से काफी पॉपुलर हो रही है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

महिंद्रा ने खुलासा किया है कि कंपनी को नए थार की 39,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। केवल जनवरी 2020 में कंपनी ने थार की 6,000 यूनिट्स की बुकिंग की है। वहीं प्रतिदिन 200-250 यूनिट्स की बुकिंग की जा रही है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

बता दें कि नए महिंद्रा थार को पीछे साल 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। अपने आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के कारण नए अवतार में थार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

कंपनी ने यह भी बताया कि 45 प्रतिशत बुकिंग थार के ऑटोमेटिक वैरिएंट की हो रही है। बुकिंग इतनी ज्यादा चल रही है कि डिलीवरी की लिए ग्राहकों को 39 हफ़्तों का वेटिंग पीरियड दे दिया गया है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

बता दें कि कंपनी ने नए थार के कुछ यूनिट्स को रिकॉल करने का भी फैसला लिया है। थार के कैमशाफ्ट में गड़बड़ी पाई गई है जिसके चलते इन्हे रिकॉल किया जा रहा है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

कंपनी ने बताया है कि 7 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच बनाए गए थार के यूनिट्स में यह गड़बड़ी पाई गई है। महिंद्रा ने कहा है कि ग्राहकों को रिकॉल के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा जिसके बाद ग्राहकों को अपनी कार महिंद्रा के सर्विस सेंटर पर लाना होगा।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

कैमशाफ्ट में आई समस्या को दूर करने के लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे। बता दें कि महिंद्रा नई थार को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। नए थार को 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Mahindra To Increase Prices Again: महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष से कार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानें

महिंद्रा फ्यूल आधारित कारों के साथ इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर भी काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आएगी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा जिससे इन वाहनों की मांग में बढ़ोतरी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to increase car prices in next fiscal year. Rear in Hindi.
Story first published: Saturday, February 6, 2021, 17:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X