Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

महिंद्रा थार सेकंड जनरेशन कंपनी के लिए काफी सफल कार साबित हो रही है। नई महिंद्रा थार को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, वहीं इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू की गई थी। कंपनी ने मार्च 2021 तक नई थार की 12,744 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है, जबकि कंपनी को लगभग 40,000 यूनिट की डिलीवरी अगले चरण में करना है। बताया जाता है कि इतने यूनिट्स की डिलीवरी को पूरा करने में कंपनी को एक साल का समय लग सकता है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

महिंद्रा थार कंपनी की ऑफरोड 4X4 एसयूवी है जिसके साथ कंपनी ने एक्सेसरीज पैकेज को भी उपलब्ध किया है। हाल ही में महिंद्रा थार के एक नए यूनिट को नए स्किड प्लेट और इंजन गार्ड के साथ देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह स्किड प्लेट रेडिएटर को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। बताया जाता है कि नया स्किड प्लेट पहले से अधिक मजबूत है और ऑफरोडिंग के लिए परफेक्ट है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

बता दें कि महिंद्रा थार में ऑफरोडिंग के बाद कई ग्राहकों ने स्किड प्लेट के खराब होने की शिकायत की थी। जिसके बाद कंपनी ने एक नया स्किड प्लेट विकल्प के तौर पर उपलब्ध किया था। इस स्किड प्लेट को 5,550 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

कंपनी ने फ्यूल टैंक में स्क्रैच पड़ने की शिकायत के बाद फ्यूल टैंक प्रोटेक्टर भी उपलब्ध किया है, जिसकी कीमत 2,335 रुपये रखी गई है। महिंद्रा थार सेकंड जनरेशन को नए लैडर फ्रेम चेसी पर बनाया गया है जो 4X4 ड्राइवट्रेन पर आधारित है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

महिंद्रा थार को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया गया है। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पॉवर व 320 एनएम टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी पॉवर व 350 एनएम टार्क जनरेट करता है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

यह कार 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वैरिएंट में भी उपलब्ध की गई है। नए थार को 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

इस एसयूवी को तीन रूफ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है जिसमें सॉफ्ट टॉप, कनवर्टिबल टॉप, और हार्ड टॉप/फिक्स्ड टॉप शामिल हैं। इस ऑफरोड एसयूवी में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, वहीं इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी है। यह 6-सीटर के विकल्प में उपलब्ध है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

नए थार में रूफ टॉप स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम पोजीशन सिस्टम दिया गया है जाओ कार की वर्तमान स्थिति को दिखता है। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, एबीएस व रियर पार्किंग असिस्ट स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

Mahindra Thar New Accessories: महिंद्रा थार के साथ अब मिलेगा नया स्किड प्लेट और इंजन गार्ड

महिंद्रा फ्यूल आधारित कारों के साथ इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर भी काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि 2030 के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आएगी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा जिससे इन वाहनों की मांग में बढ़ोतरी होगी।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar arrives with new skid plate and engine guard. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X