Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra अपनी ऑफ-रोड SUV Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि 5-डोर Mahindra Thar को अगले साल यानी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी डिजाइन लैंग्वेज को इसके 3-डोर वर्जन से बहुत अलग नहीं रखा जाएगा, लेकिन कंपनी उन चीजों पर जरूर काम करेगी, जिनकी वजह से यह अपने 3-डोर वर्जन से चलाने में अलग हो।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन को लेकर कुछ ताजा जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी इस नई SUV के लिए एक ज्यादा बेहतर सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल करेगी। 5-डोर Thar के सस्पेंशन में 3-डोर Thar की तुलना में बेहतर राइड क्वालिटी होगी। 5-डोर Mahindra Thar में स्टीयरिंग व्हील भी हल्का होगा।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

स्टीयरिंग व्हील के हल्का होने से इसकी हैंडलिंग ज्यादा बेहतर होगी, क्योंकि 5-डोर वर्जन का इस्तेमाल ज्यादातर शहरी इलाकों में ही किया जाएगा। Mahindra Thar 3-डोर वर्जन की तुलना में Thar के 5-डोर वर्जन को भी ज़्यादा प्रमोट करेगी, क्योंकि ये ज़्यादा प्रैक्टिकल है और ज़्यादा लोगों को आकर्षित करेगी।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

माना जा रहा है कि Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन को सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल के साथ पेश किया जाएगा। इसके स्टाइलिंग में भी भारी बदलाव नहीं किया जाएगा। यह उन उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगा, जो अपनी ऑफ-रोड जरूरतों के साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों के लिए एक उपयुक्त वाहन खरीदना चाहते हैं।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

इसके डिजाइन की बात करें तो इसे मौजूदा 3-डोर Mahindra Thar के जैसा ही स्क्वायरिश और बॉक्सी डिजाइन दिया जाएगा, हालांकि इसकी इसकी लंबाई को थोड़ा बढ़ाया जाएगा। इस SUV को मौजूदा Mahindra Thar की लैडर-फ्रेम चेसिस पर ही बनाया जाएगा, लेकिन लंबाई ब्रेकओवर एंगल को प्रभावित करेगी।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

इसके इंजन और गियरबॉक्स की बात करें तो इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

जहां इसका पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300/320 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर डीजल इंजन 130 बीएचपी की अधिकतम पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन के बारे में जानकारी आई सामने, अगले साल तक बाजार में हो सकती है लॉन्च

Mahindra Thar 5-डोर वर्जन की कीमत मौजूदा 3-डोर वर्जन से थोड़ी ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 70,000 रुपये से 80,000 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। मौजूदा Mahindra Thar की 12.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 15.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra thar 5 door version details revealed expected launch next year
Story first published: Tuesday, October 19, 2021, 13:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X