Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Launched: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में हुई लाॅन्च

महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी में एक है। यह एसयूवी भारत में करीब 20 वर्षों से बिक रही है और मौजूदा समय में बाजार में एक बेहतर स्थिति में है। कंपनी ने समय के साथ स्कॉर्पियो में कई बदलाव किये हैं जिससे यह एसयूवी ट्रेंड में बनी हुई है। अब महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए और किफायती एस3प्लस वैरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। इस वैरिएंट को 11.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कि कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

हाल ही में कंपनी ने इस वैरिएंट की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी। फिलहाल महिंद्रा स्कॉर्पियो को चार वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है जिसमे एस5, एस7, एस9 और एस11 शामिल है। नई एस3 प्लस वैरिएंट, एस5 से किफायती है। हालांकि, बेस वैरिएंट होने के कारण इस मॉडल के फीचर्स और सुविधाओं में कुछ कटौती की गई है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

इस मॉडल में अला्ॅय व्हील, सेंट्रल लॉकिंग, आउट डोरलॉक, साइड और रियर फूट्स्टेप, बोतल और कप होल्डर, सेंट्रल लैंप, रियर डेमिस्टर, वन टच लेन इंडिकेटर जैसे फीचर्स नहीं दिये गए हैं। हालांकि, इस वैरिएंट में एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

इसके अलावा स्कॉर्पियो एस3 प्लस में टिल्ट स्टीयरिंग, मैनुअल ओआरवीएम, फ्रंट चार्जिंग पोर्ट, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, सिल्वर स्टील रिम, एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए है। एस3 प्लस में 7, 8, और 9 सीट का विकल्प मिल सकता है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

डिजाइन की बात करें तो एस3 प्लस का डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसी ही है। इस मॉडल 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी का पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

बता दें कि महिंद्रा इस साल भारत में नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी 500, एक्सयूवी 300 और केयूवी 100 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को उतरने की तैयारी कर रही है। नए साल से कार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर कंपनी अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) से कीमतों में इजाफा करने जा रही है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

कार कीमतों में बढ़ोतरी से पहले कंपनी ने अपनी कारों की रेंज पर 24,050 रुपये से 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह डिस्काउंट कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित अन्य ऑफर्स के रूप में दिया जाएगा। बता दें यह ऑफर 28 फरवरी तक ही लागू है और डीलरशिप के अनुसार बदल भी सकता है।

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant Introduced: महिंद्रा स्कॉर्पियो किफायती एस3 प्लस वैरिएंट में होगी उपलब्ध

बता दें कि महिंद्रा की नई थार की बुकिंग काफी बेहतर चल रही है। लॉन्च के तीन महीनों के भीतर ही थार की 36,000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। अब थार की डिलीवरी के लिए लोगों को 35-39 हफ्तों की वेटिंग पीरियड दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Scorpio S3 Plus base variant updated on website details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X