Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने आज अपने लीजिंग और सब्सक्रिप्शन व्यवसाय 'Quiklyz' के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज महिंद्रा समूह का हिस्सा है जो भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र पर केंद्रित, कंपनी के 70 लाख से ज्यादा ग्राहक है और इसका मार्केट वैल्यूएशन 11 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक है।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

महिंद्रा Quiklyz की बात करें तो यह ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन संबंधित सेवाएं प्रदान करेगा। इस सेवा को शरू करने का लक्ष्य वाहन खरीदने को सुविधाजनक बनाने के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करना है। महिंद्रा Quiklyz के तहत कई तरह और कंपनियों के वाहनों के लिए लीजिंग और फाइनेंसिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

Quiklyz के तहत मिलेंगे ये लाभ

Quiklyz से वाहन खरदीने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी विशेष सुविधा पेश कर रही है। इसके तहत ग्राहक शून्य प्रतिशत डाउन पेमेंट पर नया वाहन खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वाहन खरीदना, लोन लेकर खरीदने से ज्यादा आसान और बचत आधारित होगा। इसमें ग्राहकों को एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद रख रखाव और सर्विसिंग का सारा खर्च कंपनी उठाएगी।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

इसके अलावा ग्राहकों को वाहन वापस लौटने, सब्सक्रिप्शन पीरियड बढ़ाने, वाहन खरीदने या वाहन बदलने की सुविधा भी दी जाएगी। यही नहीं कंपनी ने ग्राहकों को बढ़िया री-सेल वैल्यू भी देने का भरोसा दिया है।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

Quiklyz कार यूजरशिप पर अपनी तरह का पहला का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके साथ ग्राहक कार स्वामित्व की बाधाओं के बिना एक नई कार का उपयोग कर सकते हैं। Quiklyz पंजीकरण, बीमा, निर्धारित व अनिर्धारित रखरखाव, रोड साइड असिस्टेंस आदि का ध्यान रखेगा।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

शुरुआती चरण में Quiklyz की सेवाएं बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा, पुणे जैसे मेट्रो शहरों में शुरू की जाएंगी। वहीं आगे इसका विस्तार छोटे शहरों और गावों सहित पूरे भारत में किया जाएगा, जिसमें 30 स्थानों को एक साल के भीतर कवर किया जाएगा। Quiklyz कई ऑटोमोटिव ओईएम के साथ भी चर्चा कर रहा है और जल्द ही लीजिंग और सब्सक्रिप्शन पर उनके साथ साझेदारी की घोषणा करेगा।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

Quiklyz कॉर्पोरेट (B2B) और रिटेल (B2C) दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। B2B सेगमेंट के तहत, कंपनी का लक्ष्य कॉरपोरेट्स और फ्लीट ऑपरेटरों को सेवाएं देना है, जबकि B2C सेगमेंट में यह रिटेल क्षेत्र में ग्राहकों को लक्षित करेगा। यह वाहन मॉडल, वेरिएंट और रंगों के मामले में पसंद की विस्तृत श्रृंखला के साथ सभी प्रमुख ऑटो ओईएम के वाहनों को कवर करेगा।

Mahindra ने लाॅन्च किया वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन प्लेटफाॅर्म 'Quiklyz', जानिये क्या मिलेंगे फायदे

इस अवसर पर महिंद्रा फाइनेंस के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, रमेश अय्यर ने कहा,"कार लीजिंग और सब्सक्रिप्शन भारत में एक आकर्षक और तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है। हमारा लक्ष्य 3-5 साल की अवधि में 10,000 करोड़ रुपये के व्यापार को हासिल करना है। हम इलेक्ट्रिक वाहनों को लीजिंग स्पेस में लाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। भारतीय खुदरा उपभोक्ताओं के लिए लीजिंग एक नई अवधारणा है, हम चाहते हैं कि महिंद्रा फाइनेंस इस मॉड्यूल में सबसे आगे रहे जिससे युवा ग्राहकों और नए युग के कॉरपोरेट्स को वाहन के परेशानी मुक्त स्वामित्व के लिए समान रूप से सुविधा प्रदान की जा सके।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra quiklyz vehicle lease and subscription platform launched
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X