Mahindra ने यूनाइटेड किंगडम में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों की रेस में पीछे नहीं रहना चाहती। महिंद्रा ग्रुप अपने फ्यूचर प्लान के तहत इलेक्ट्रिक कारों के विकास और रिसर्च पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम में अब कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम के वेस्ट मिडलैंड में अपना नया डिजाइन सेंटर खोला है।

Mahindra ने UK में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि नया डिजाइन सेंटर और नया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्रुप के वैश्विक डिजाइन नेटवर्क का एक हिस्सा होगा, जिसमें मुंबई का महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो और ट्यूरिन, इटली स्थित पिनिनफेरिना डिजाइन स्टूडियो शामिल है।

Mahindra ने UK में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा, "प्रोडक्ट डिजाइन व्यवसाय को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऑटोमोटिव, कृषि उपकरण और विश्व स्तर पर दोपहिया वाहनों के डिजाइन क्षमता को मजबूत करने के लिए है यह सेंटर खोला गया है। यह डिजाइन सेंटर सभी आधुनिक मोटर वाहन और ऑटो उत्पादों में योगदान करेगी।"

Mahindra ने UK में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

महिंद्रा ने यह भी कहा कि नया डिजाइन केंद्र अत्यधिक कुशल डिजाइन भूमिकाओं के निर्माण का समर्थन करेगा। यहां पर कोवेंट्री विश्वविद्यालय, रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट और यूके और यूरोप के अन्य डिजाइन कॉलेजों से कुशल कर्मचारियों और डिजाइन एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की जाएगी।

Mahindra ने UK में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

महिंद्रा ग्रुप को उम्मीद है कि यूके का नया डिजाइन सेंटर कंपनी की डिजाइनिंग क्षमता को विकसित करेगा जिससे कंपनी को डिजाइन स्पेस में अपनी क्षमता को विकसित करने में मदद मिलेगी।

Mahindra ने UK में खोला नया डिजाइन सेंटर, इलेक्ट्रिक कारों पर होगा काम

इस डिजाइन सेंटर से महिंद्रा को अपनी फ्यूचर कार डिजाइन को तेजी से विकसित करने और कनेक्टेड कार फीचर में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए बेहतर तकनीक प्रदान करने की भी उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra opens new design centre in UK details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X