Mahindra Marazzo व KUV100 को नहीं किया जाएगा बंद, मराजो ऑटोमेटिक होगी जल्द लॉन्च

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि महिंद्रा अपनी मराजो व केयूवी100 को बंद करने वाली है लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। मराजो व केयूवी100 की बिक्री जारी रहेगी, कंपनी मराजो एएमटी को लॉन्च करने वाली है तथा केयूवी100 के एक्सपोर्ट को भी बढ़ाया जाएगा।

महिंद्रा आने वाले समय में कई नए मॉडल लाने वाली है, ऐसे में अनुमान लगाये जा रहे थे कि घरेलू बाजार में कम मांग के चलते इसे बंद किया जा सकता है। हालांकि अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट में महिंद्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि इन मॉडलों को बंद नहीं किया जाएगा, साथ ही मराजो को एक नए गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि महिंद्रा व केयूवी100 हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बहुत जरुरी हिस्सा है। साथ ही हमनें मराजो व केयूवी100 के बीएस6 वर्जन के लॉन्च पर निवेश किया है। हम अपने प्रोडक्ट को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं और जल्द ही मराजो को ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा ने आगे बताया कि केयूवी100 कई ग्लोबल बाजार में बेहद लोकप्रिय है और हम इसके एक्सपोर्ट को बढ़ाकर बेहद खुश है। यह सब इन ब्रांड पर हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है। अब ऐसे में मराजो व केयूवी100 को भारतीय बाजार में भी बंद नहीं किया जाएगा।

महिंद्रा मराजो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बेहतर उपकरण, एक आरामदायक राइड और पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त स्पेस के साथ आता है। जनवरी 2021 के बाद से इस एमपीवी के केवल 711 यूनिट्स की ही बिक्री की गई है। इसकी बिक्री लगातार कम हो रही है।

इसके इतर कंपनी कई नए मॉडल बाजार में उतारने जा रही है। महिंद्रा सबसे पहले एक्सयूवी700 को अक्टूबर में लाकर इसकी शुरुआत करने वाली है और उसके बाद नई स्कॉर्पियो, ईकेयूवी100, ईएक्सयूवी300, नई जनरेशन एक्सयूवी500, एक्सयूवी900 जैसे मॉडल्स शामिल है।

महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट की बेताज बादशाह है और कंपनी आने वाले सालों में इस सेगमेंट पर ही अपना ध्यान केन्द्रित रखने वाली है। महिंद्रा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह एसयूवी मॉडल्स पर ही ध्यान देने वाली है। बतातें चले कि कंपनी की आगामी मॉडल्स की कीमत 10 लाख रुपये - 20 लाख रुपये रहने वाली है।

महिंद्रा एसयूवी व ट्रैक्टर दोनों में 9000 करोड़ रुपये अगले तीन साल में निवेश करने वाली है। इसके अलावा अतिरिक्त 3000 करोड़ रुपये ईवी पर निवेश किये जायेंगे। महिंद्रा वर्तमान में नई एमस्टालिन पेट्रोल व एमहॉक डीजल इंजन फैमली का उपयोग कर रही है जो कि आगामी उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो सकते हैं।

Source: carandbike

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo & KUV100 Will Not Be Discontinued. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 10:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X