Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (MLL) ने ब्रांड नाम 'EDel' के तहत अपनी कार्गो लास्ट-मील डिलीवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। महिंद्रा लोजिस्टिक्स लिमिटेड इंटीग्रेटेड थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करती है। EDel के तहत महिंद्रा ई-कॉमर्स, डिलीवरी, और कंस्यूमर गुड्स सप्लाई के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। शुरूआती चरण में EDel सेवा को बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में शुरू किया जाएगा, जिसके बाद एक साल के भीतर इसे 14 मुख्य शहरों में उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

महिंद्रा का कहना है कि EDel डिलीवरी फ्लीट में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा जिनके इस्तेमाल का खर्च ईंधन पर चलने वाले वाहनों के मुकाबले काफी कम है। EDel के तहत पैकेज और ट्रिप बेस्ड जैसी कई डिलीवरी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार EDel अपने ग्राहकों को ई-कॉमर्स, दवाई, कंज्यूमेबल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से संबंधित सेवाएं देगी।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

EDel डिलीवरी सेवा में 3वाट के इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जाएगा जिन्हे खासतौर पर डिलीवरी सेवाओं के लिए बनाया गया है। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों का भी निर्माण किया जा रहा है।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

महिंद्रा EDel के लिए टेलीमैटिक्स प्लेटफार्म का भी निर्माण कर रही है जिससे उपभोक्ताओं के अनुभव का भी आकलन किया जाएगा। अपने फेज-1 प्लान के तहत महिंद्रा EDel के फ्लीट में 1000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को उतारेगी।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के साथ कमर्शियल वाहन सेक्टर में थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर के विकास पर ध्यान दे रही है। हाल ही में महिंद्रा की छोटी इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई है। कंपनी जल्द ही बाजार में एक इलेक्ट्रिक क्वाड्रीसाइकिल को लॉन्च कर सकती है।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

दिसंबर 2020 के खत्म होते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। महिंद्रा इंडिया ने पिछले साल दिसंबर में कुल 35,187 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इन वाहनों में पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और निर्यात वाहन शामिल हैं।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

हालांकि इस साल कंपनी की कुल बिक्री में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 में महिंद्रा ने कुल 39,230 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। वहीं कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मामूली वृद्धि हासिल की है।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

इसके अलावा कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और कार सेगमेंट में गिरावट देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा ने पिछले महीने 16,050 यूनिट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की है, जो इयर-ऑन-इयर के हिसाब से 5 प्रतिशत बढ़ी है।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

हालांकि कार की ज्यादातर बिक्री कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन द्वारा की गई। दिसंबर 2019 तुलना में कंपनी ने इस दिसंबर 2020 केवल 132 यूनिट की ही बिक्री की है और इस साल कंपनी की बिक्री में 72% की गिरावट आई है।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो प्रत्येक सब-सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में इयर-ऑन-इयर बिक्री में गिरावट दर्ज की है। महिंद्रा ने सब-2टी एलसीवी की 1,989 यूनिट्स (-43), 2टी-3.5टी एलसीवी की 11,400 यूनिट्स (-2) बेची हैं।

Mahindra EDel Delivery Service Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक व्हीकल आधारित डिलीवरी सेवा

वहीं कंपनी के फार्म इक्विपमेंट डिविजन की बात करें तो बीते माह महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट डिविजन ने ऑटोमोटिव डिवीजन की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते माह 21,173 यूनिट्स बेचे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra launches EDel delivery services. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 7, 2021, 16:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X