Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा एमएसटीसी रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड (सीईआरओ) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत महिंद्रा ने वाहन स्क्रैप्टेज सॉल्यूशंस की एक योजना तैयार की है, जिससे महिंद्रा के नए ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

यह सौदा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है, जो एक नई महिंद्रा कार के लिए अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करना चाहते हैं। अगर कोई भी खरीदार एक नई महिंद्रा कार के लिए अपनी पुरानी कार को बेचने पर विचार कर रहा है, तो वह महिंद्रा डीलरशिप से सम्पर्क कर सकता है।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

महिंद्रा की इस योजना के चलते ग्राहकों को स्थानीय आरटीओ या वाहन स्क्रैपिंग एजेंसी का दौरा नहीं करना होगा। बता दें कि मौजूदा समय में बढ़ते हुए कोरोना वायरस काल के मद्देनजर, महिंद्रा कार वैल्यूएशन के लिए होम सर्विस भी दे रही है।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

इस योजना के अंतर्गत महिंद्रा डीलरशिप वाहन का मूल्यांकन कर उसका एक्सचेंज/स्क्रैपेज मूल्य प्राप्त करेंगे। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, डीलरशिप वाहन पिकअप, ट्रांसपोर्टेशन और सीईआरओ स्क्रैप यार्ड में उचित डिस्मेंटलिंग की जाएगी।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

इसके अलावा सीईआरओ डिपॉजिट/डिस्ट्रक्शन का प्रमाण पत्र भी जारी करेगा। यह प्रमाण पत्र महिंद्रा डीलरशिप पर स्क्रैप की गई कार के मूल्य और आपके द्वारा खरीदे जाने वाले वाहन के मूल्य के आधार पर कीमत को कम करने का दावा करने में मदद करेगा।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

बता दें कि व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के शुरू होने से पहले ही महिंद्रा ने इस सेवा को शुरू कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि निजी वाहनों के लिए नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी आने वाली 01 अक्टूबर 2021 से पूरे देश में लागू कर दी जाएगी।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

इस पॉलिसी के अनुसार जहां पर्सनल स्वामित्व वाले वाहनों की उम्र 20 साल तय की गई है, वहीं व्यावसायिक वाहनों की उम्र 15 साल तय की गई है। उम्र पूरी हो जाने के बाद इन वाहनों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा और अनफिट होने पर वाहन का इस्तेमाल बंद करना होगा।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

लोगों को अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के साथ-साथ वाहन निर्माताओं ने भी कुछ लाभ योजनाएं पेश की हैं। कार के मूल्य के आधार पर आप सरकार से 4-6 प्रतिशत छूट और वाहन निर्माता से अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Mahindra Vehicle Scrappage Solution: अब अपनी पुरानी कार के बदले खरीदें महिंद्रा की नई कार, जानें

हालांकि, आप इन लाभों का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आप अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करते हैं और एक नई कार खरीदते हैं। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Introduces New Vehicle Scrappage Solution For New Customers Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X