Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा फाइनेंस के माध्यम से व्हीकल लोन पर विशेष फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी ने इस ऑफर को 'शुभ उत्सव' के नाम से पेश किया है। यह ऑफर मौजूदा समय में तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा चुका है और नवंबर 2021 के अंत तक जारी रहेगा।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

क्यूरेटेड फाइनेंस योजनाओं का उद्देश्य आकर्षक ब्याज दरों पर व्हीकल लोन पर विशेष ऑफ़र और लाभ प्रदान करना है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा शुभ उत्सव ऑफर विशेष रूप से उन नए कार ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा जो लोन पर वाहन खरीदना चाहते हैं।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

Mahindra के ऐसे खरीदार सात साल तक के लोन की अवधि, प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट, 100 फीसदी तक फंडिंग और कंपनी की SUVs पर 7.35 फीसदी से शुरू होने वाले ब्याज के साथ लोन जैसे लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

इतना ही नहीं, इस योजना का लाभ सिर्फ यात्री वाहनों पर ही नहीं, बल्कि ट्रक और ट्रैक्टर जैसे महिंद्रा के कमर्शियल वाहनों को खरीदने वाले ग्राहकों द्वारा भी उठाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

गौरतलब है कि Mahindra ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक नई SUV Mahindra XUV700 को जोड़ा है। इस SUV को कंपनी ने 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस SUV को कुल चार ट्रिम ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें MX, AX3, AX5 और AX7 शामिल हैं।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

Mahindra XUV700 को रेड रेज, मिडनाइट ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, डैज़लिंग सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लू सहित 5 कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही टॉप-एंड वर्जन के लिए एक वैकल्पिक लक्ज़री पैक भी उपलब्ध कराया गया है। XUV700 के बेस वैरिएंट को MX या MX सीरिज नाम दिया गया है।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

यह सिर्फ सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है, जबकि एड्रनोक्स सीरिज तीन ट्रिम AX3, AX5, AX7 में उपलब्ध है। Mahindra XUV700 में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें पला 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है।

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘Shubh Utsav’ ऑफर, जानें क्या है खास

इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर व 300 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन 185 बीएचपी पॉवर व 420 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसमें ढेर सारे आधुनिक तकनीक व फीचर्स भी दिए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra introduced shubh utsav offers for this festive season details
Story first published: Thursday, October 14, 2021, 11:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X