Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने संपूर्ण निजी वाहनों के ग्राहकों के लिए एक मुफ्त, राष्ट्रव्यापी, मेगा सेवा शिविर एम-प्लस की घोषणा की है। महिंद्रा के यात्री वाहनों में बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, मराजो, अल्टुरस जी4, एक्सयूवी300, टीयूवी300, केयूवी100, थार, जायलो, नुवोस्पोर्ट, क्वॉन्टो, वेरिटो, वेरिटो वाइब, लोगन और रेक्स्टॉन शामिल हैं।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

जानकारी के अनुसार महिंद्रा ने देश के सभी प्रमुख शहरों में अपने लगभग 600 अधिकृत सर्विस सेंटर्स में 8 फरवरी से 18 फरवरी, 2021 के बीच इस शानदार ग्राहक केंद्रित योजना को चलाया है। एम-प्लस मेगा सर्विस कैंम्प में महिंद्रा कारों के ओनर्स के वाहनों को पूरी तरह से चेक किया जाएगा।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

ग्राहक प्रशिक्षित तकनीशियनों के माध्यम से पूरी तरह से नि: शुल्क वाहन चेकअप करा सकते है। बता दें कि यह चेकअप 75-पॉइंट्स के आधार पर होगा। इसके अलावा, महिंद्रा के ग्राहकों को लेबर और मैक्सिकेयर ट्रीटमेंट पर क्रमशः 10% और 25% की छूट दी जाएगी।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

वहीं कंपनी इस योजना के तहत स्पेयर पार्ट्स पर 5% का डिस्काउंट देने वाली है। इसके अलावा महिंद्रा के ग्राहक 'महिंद्रा विद यू हमेशा' के व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करके कुछ संदेशों के मामले में अपनी सर्विस अपॉइंटमेंट्स को बुक कर सकते हैं।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

सर्वोत्तम अनुभव के लिए 'महिंद्रा विद यू हमेशा' ऐप पर अपॉइंटमेंट्स बुक करने के साथ ही ग्राहक टेंशन फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मैक्सीकेयर ट्रीटमेंट को चुनने के साथ ही ग्राहक अपना स्वयं का जॉब कार्ड बना सकते हैं।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

बता दें कि ग्राहक ट्विटर पर 'महिंद्रा विद यू हमेशा' के साथ जुड़े रह सकते हैं। इस योजना में भाग लेने वाले ग्राहकों को वर्कशॉप में रोमांचक उपहार जीतने का मौका भी मिल सकता है। महिंद्रा द्वारा मुफ्त 75-पॉइंट चेकअप के अंतर्गत वाहन की सभी प्रणालियों का अच्छी तरह से निरीक्षण किया जाता है।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

बता दें कि हाल ही में महिंद्रा ने फरवरी 2021 के लिए अपनी बीएस6 एसयूवी रेंज पर डिस्काउंट की घोषणा की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा अपनी कारों पर इस माह 24,050 रुपये से 3.06 लाख रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

यह डिस्काउंट कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित अन्य ऑफर्स के रूप में दिया जाएगा। बता दें यह ऑफर 28 फरवरी तक ही लागू किया गया है और हर डीलरशिप के अनुसार बदल भी सकता है। कंपनी सबसे ज्यादा लाभ अल्टुरस जी4 फ्लैगशिप एसयूवी पर दे रही है।

Mahindra’s Free Mega Service Camp: महिंद्रा ने देश भर में शुरू किया मुफ्त मेगा सर्विस कैम्प, जानें फायदे

कंपनी इस कार पर 3.06 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 2.2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर 16,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये के अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Introduced Nationalwide Free Mega Service Camp Benefits Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 9, 2021, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X