Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने सभी कमर्शियल और पैसेंजर वाहन की कीमत में 8 जनवरी 2021 से वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि कीमत में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कीमत में बढ़ोतरी 4500 रुपये से 40,000 रुपये तक हो सकती है, जो वाहन के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगा।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

कंपनी ने बताया है कि 1 से 7 जनवरी 2021 जनवरी तक बुक किये गए वाहनों की डिलीवरी पुरानी कीमत पर की जाएगी जबकि 8 जनवरी से बुकिंग पर नई कीमत लागू होगी। दिसंबर 2020 के खत्म होते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। महिंद्रा इंडिया ने दिसंबर 2020 में कुल 35,187 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इन वाहनों में पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और निर्यात वाहन शामिल हैं।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

हालांकि इस साल कंपनी की कुल बिक्री में कमी आई है। आंकड़ों को देखें तो दिसंबर 2019 में महिंद्रा ने कुल 39,230 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। वहीं कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मामूली वृद्धि हासिल की है।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

इसके अलावा कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और कार सेगमेंट में गिरावट देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा ने पिछले महीने 16,050 यूनिट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की है, जो इयर-ऑन-इयर आधार पर 5 प्रतिशत बढ़ी है।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

घरेलू बाजार में यूटिलिटी व्हीकल और कारों की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2019 में 15,691 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं दिसंबर 2020 में 16,182 यूनिट की बिक्री की है। इयर-ऑन-इयर आधारित बिक्री में कंपनी ने 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

वहीं कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो प्रत्येक सब-सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में इयर-ऑन-इयर बिक्री में गिरावट दर्ज की है। महिंद्रा ने दो टन और इससे नीचे की कमर्शियल वाहन की 1,989 यूनिट्स और 2-3 टन क्षमता की लाइट कमर्शियल वाहन की 11,400 यूनिट्स बेची हैं।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

इसके अलावा 3.5 टन क्षमता और इससे अधिक की भारी वाहनों की 541 यूनिट्स बेची हैं। वहीं कंपनी के निर्याता की बात करें तो दिसंबर 2020 में कंपनी ने कुल 2,210 यूनिट्स को निर्यात किया है और इसमें 3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

वहीं कंपनी के फार्म इक्विपमेंट डिविजन की बात करें तो, 2020 के अंतिम महीने में फार्म इक्विपमेंट डिविजन ने ऑटोमोटिव डिवीजन की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। महिंद्रा फार्म डिवीजन दिसंबर 2020 में 21,173 यूनिट बेचे हैं।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 17,213 यूनिट की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वहीं एक्सपोर्ट में भी कंपनी ने 60 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर 1,244 यूनिट निर्यात किए हैं।

Mahindra Hiked Vehicle Prices: महिंद्रा ने पर्सनल और पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाई, जानें

महिंद्रा इस साल भारतीय बाजार में कई फेसलिफ्ट मॉडलों और कुछ नई कारों को लॉन्च करने वाली है। इस साल महिंद्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट, स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट, और महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra hiked prices of personal and commercial vehicles list details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 8, 2021, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X