महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन

महिंद्रा अपने कमर्शियल तिनपहिया वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि 2025 तक देश में तिनपहिया वाहन सेगमेंट में 30 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना लिया जाएगा। कमर्शियल तीनपहिया वाहन सेगमेंट में डीजल से इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तन को देखते हुए कंपनी ने बहुत जल्द बाजार में 5 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की घोषणा की है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक इंटरव्यू में महिंद्रा इलेक्ट्रिक की सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि महिंद्रा तीनपहिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में आपार संभावनाएं देख रही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां उभर रही हैं और हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जा रहा है, हमें उम्मीद है कि 2025 तक देश में 30 प्रतिशत तिनपहिया वाहन इलेक्ट्रिक होंगे।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की योजना बनाई है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द पांच नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की घोषणा कर सकती है। इन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से विभिन्न वाहन श्रेणी में उतारा जाएगा।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

बता दें कि इससे पहले महिंद्रा ने 2027 तक 16 इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की घोषणा की थी। महिंद्रा के अनुसार ये इलेक्ट्रिक वाहन एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहन दोनों श्रेणियों में होंगे। 2027 तक कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी से 20 प्रतिशत बिक्री हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

घरेलू वाहन निर्माता 2025-27 की अवधि के दौरान भारतीय बाजार में चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करेगी, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) सेगमेंट में आठ इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होंगे। इसमें से कुछ वाहन मौजूदा मॉडलों के इलेक्ट्रिक संस्करण होंगे जबकि कुछ पूरी तरह नए इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। कंपनी का कहना है कि अभी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट विकसित हो रहा है। महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नए ब्रांड की भी घोषणा कर सकती है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

महिंद्रा अपने ई-वाहन व्यवसाय में निजी निवेशकों का भी स्वागत कर रही है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सभी विकल्पों को खुला रखा गया है क्योंकि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है और इसमें कंपनी कोई भी अवसर खोना नहीं चाहती।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च की गई नई Mahindra XUV700 को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी को Mahindra XUV700 के लिए अबतक 65,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। Mahindra XUV700 के पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जबकि डीजल मॉडलों की डिलीवरी नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जाएगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 पांच-सीटर वेरिएंट की बुकिंग 11.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर शुरू की गई थी। यह कीमत 25,000 यूनिट की बुकिंग तक तय की गई थी जिसके बाद बुकिंग कीमत को बढ़ाकर 12.49 लाख रुपये कर दिया गया।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक बहुत जल्द भारत में लाॅन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2027 तक 16 ई-वाहनों को लाने का लक्ष्य

Mahindra XUV700 नए डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स से लैस है। एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। इसके अलावा XUV700 में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दे रही है, जिसमें ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल, बड़ी पैनारोमिक सनरूफ, पर्सनल अलर्ट व ड्राइवर ड्राॅजिनेस अलर्ट सिस्टम शामिल है।

Source: CNBC TV18

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to launch 5 last mile electric vehicles soon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X