Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra जल्द ही आने वाले Yaas Cyclone के लिए एक राहत कार्य बल बनाने की तैयारी कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार यह Cyclone ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। टीम प्रभावित क्षेत्रों में Mahindra वाहन मालिकों को समर्थन देने का काम करेंगी।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

Mahindra Dealership स्थानीय सरकार के नियमों के अनुसार काम करना जारी रख रही हैं और सभी अनुशंसित सुरक्षा सावधानी बरत रही है। राज्य में लागू किए गए सरकारी प्रोटोकॉल के आधार पर वर्कशॉप का ध्यान सीमित किया जा सकता है।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

प्रभावित वाहनों की सहायता के लिए समर्पित इमरजेंसी रोड सर्विस टीम अलर्ट पर हैं। जानकारी के अनुसार Mahindra उन वाहनों के लिए 50 किमी के दायरे में मुफ्त टोइंग सर्विस प्रदान करेगी, जो मौजूदा समय में Roadside Assistance Program के तहत कवर नहीं हैं।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

इन प्रभावित वाहनों को नजदीकी Mahindra अधिकृत सर्विस सेंटर तक ले जाने के उपाय किए गए हैं। आवश्यक ड्यूटी पर या आपातकालीन व्यक्तिगत उपयोग के लिए चल रहे Mahindra Vehicle आपातकालीन सहायता के लिए Mahindra Customer Care 'With You Hamesha' से संपर्क कर सकते हैं।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

उपयोगकर्ता Mahindra With You Hamesha App का उपयोग करके SOS अनुरोध भी कर सकते हैं। Mahindra ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे आने वाले तूफान और भारी बारिश के खिलाफ सावधानी बरतें और वाहन से सभी मूल्यवान सामान हटा लें।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

इसके साथ ही इसे एक High-Lying एरिया में पार्क करें जहां जलभराव न हो। इंजन को नुकसान से बचाने के लिए वाहन मालिकों को पानी में डूबे होने पर वाहन को स्टार्ट करने से बचना चाहिए। ऐसी ही कुछ सावधानियाों से वाहन मालिक नुकसान से बच सकते हैं।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

इसके अलावा Mahindra के राहत कार्य बल ने Mahindra Insurance Brokers (MIBL) के साथ मिलकर सर्विस सेंटर्स के लॉकडाउन के बाद बीमा अनुमोदन और क्लेम सेटेलमेंट प्रक्रियाओं में सहायता करने के लिए सहयोग किया है।

Mahindra ने Cyclone Yaas से निपटने के लिए बनाई Task Force, जानें क्या करेगी काम

बता दें कि हाल ही में Mahindra ने देश भर में Corona Curfew के चलते उन वाहनों की वारंटी और फ्री सर्विस पीरियड को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है, जिनकी वैधता 1 अप्रैल से 31 मई के बीच खत्म हो रही है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि ग्राहक महिंद्रा के 'विथ यू हमेशा' के माध्यम से ट्विटर पर हमेशा जुड़े रह सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Creates Relief Task Force For Cyclone Yaas Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 17:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X