Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

महिंद्रा की कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है, पिछले महीने बिक्री में एक्सयूवी300 ने बाजी मारी है, इसके बाद थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700 रही है। महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में कमी आई है जिस वजह कंपनी की कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, इसके अधिकतर मॉडल की बिक्री में कमी आई है, सिर्फ केयूवी100 की बिक्री में सामान्य बढ़त हुई है।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी300 की पिछले महीने 3693 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल इसकी 3700 यूनिट बेचीं गयी थी। हालांकि अगस्त में 5861 यूनिट बेचीं गयी थी इसके मुकाबले में सितंबर में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। यह कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं, कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है जिस वजह से भी ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

इसके बाद महिंद्रा की लाइफस्टाइल ऑफ़ रोडर एसयूवी थार रही है जो बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही है। महिंद्रा थार की पिछले महीने 3134 यूनिट बेचीं गयी है जो कि अगस्त के 3493 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इसे लगातार अच्छी बुकिंग मिल रही है और अभी भी कंपनी के यार्ड में हजारों यूनिट रखे हुए हैं, यह सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से रुके हुए है।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे स्थान पर रही है और इसकी पिछले महीने 2588 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल के 3527 यूनिट बेचीं गयी थी, इसके मुकाबले 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं अगस्त के 2606 यूनिट के मुकाबले इसमें 1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी अब इसके नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जिसे लगातार टेस्ट करते हुए देखा जा रहा है।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

इसके बाद बोलेरो रही है, इसकी बिक्री में भारी कमी आई है। बोलेरो एसयूवी की सितंबर में 1755 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 5797 यूनिट के मुकाबले इसमें 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं अगस्त के 3218 यूनिट के मुकाबले इसमें 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी इस एसयूवी के नए मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रही है।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

इसके बाद महिंद्रा की नई एक्सयूवी700 रही है जिसकी 1370 यूनिट बेचीं गयी है। पहले ही महीने इस एसयूवी की यह यूनिट डीलर्स को भेजी गयी है। लॉन्च के सिर्फ दो सप्ताह के भीतर ही Mahindra XUV 700 को 65,000 यूनिट से ज्यादा ही बुकिंग मिल गई है। महिंद्रा ने बुकिंग के आंकड़े का खुलासा करते हुए कहा कि पेट्रोल संस्करण की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डीजल मॉडलों की डिलीवरी नवंबर के अंतिम सप्ताह से की जाएगी।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

Mahindra XUV700 के लिए बुकिंग का पहला चरण 7 अक्टूबर को खोला गया था और एक घंटे के भीतर 25,000 का आंकड़ा पार कर लिया गया था। इसके बाद बुकिंग के दूसरे दिन यानी 8 अक्टूबर को दो घंटे के भीतर ही 25,000 यूनिट की बुकिंग पूरी हो गई थी। अब देखना होगा कि इस महीने इस एसयूवी की कितनी डिलीवरी की जायेगी।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

इसके बाद बिक्री में एक्सयूवी500 की 160 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री इमं 73 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इसके बाद मारजो की 70 यूनिट, अल्टुरास जी4 की 51 यूनिट व केयूवी100 की 42 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 12,863 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Mahindra Car Sales September 2021: एक्सयूवी300, थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी700

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा की बिक्री लगातार बेहतर रही है और आने वाले महीनों में एक्सयूवी500 की वजह से और भी बेहतर होने वाली है। हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते इसकी बिक्री प्रभावित हुई है जिस कारण से डिलीवरी पूरी क्षमता से नहीं हो पा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra car sales september 2021 xuv300 thar scorpio xuv700 details
Story first published: Thursday, October 21, 2021, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X