Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लाइनअप में मौजूद सभी कारों की कीमत में संशोधन किया है। इन कारों में नई महिंद्रा थार, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, महिंद्रा मराजो, एक्सयूवी300, महिंद्रा बोलेरो, अल्टुरस जी4 और महिंद्रा केयूवी100 शामिल है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

जानकारी के अनुसार ये नई बढ़ी हुई कीमतें मई 2021 से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी ने अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों में कीमत में 48,860 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि महिंद्रा ने अपनी किस कार की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

नई महिंद्रा थार के कई वैरिएंट के बावजूद 1,344 रुपये की एक समान मूल्य वृद्धि की गई है। वहीं महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी महिंद्रा अल्टुरस जी4 की कीमतों में 824 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा बोलेरो को बी4 वैरिएंट में 23,688 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

वहीं महिंद्रा बोलेरो के बी6 और बी6 ऑप्ट वैरिएंट की कीमत में क्रमशः 26,448 रुपये और 24,707 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी में सबसे ज्यादा कीमत वृद्धि हुई है। इसके कुल पांच वैरिएंट्स की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एस3+ की कीमत में 32,006 रुपये, एस5 की कीमत में 33,304 रुपये, एस7 की कीमत में 45,590 रुपये, एस9 की कीमत में 44,571 रुपये और एस11 की कीमत में 48,860 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

महिंद्रा एंड महिंद्रा के लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी महिंद्रा केयूवी100 है, जिसे कुल पांच वेरिएंट में बेचा जा रहा है। इन पांच वैरिएंट्स में के2+, के4+, के6+, के8 और के8 डुअल टोन शामिल हैं। जहां कंपनी ने इसके के2+ वैरिएंट की कीमत में 18,780 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

वहीं इसके के4+ वैरिएंट की कीमत में 20,195 रुपये, के6+ वैरिएंट की कीमत में 21,768 रुपये, के8 वैरिएंट की कीमत में 23,616 रुपये और के8 डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में 23,605 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ बेचा जा रहा है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में कंपनी ने 671 रुपये से 38,876 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। इसी तरह महिंद्रा एक्सयूवी500 को रिप्लेस करने वाली है। इसे अभी डब्ल्यू5 से डब्ल्यू11 एटी ऑप्शनल वैरिएंट के बीच बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत में 36,485 रुपये से 47,831 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

Mahindra Cars Price Hiked: महिंद्रा की कारों की कीमत में हुआ 48,860 रुपये तक का इजाफा, देखें

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी की एमपीवी महिंद्रा मराजो की बात करें तो इस कार को कंपनी तीन ट्रिम एम2, एम4+ और एम6+ में बेच रही है। इन सभी वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 39,092 रुपये, 40,038 रुपये और 32,698 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Car Price Hike Upto Rs 48,860 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X