महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

प्रसिद्ध भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने भारत में अपनी यात्री वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। महिंद्रा की कारों की बढ़ी कीमतें जुलाई, 2021 से लागू की गई हैं। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में करीब 2 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया है। हालांकि, थार (Thar) सेकंड जनरेशन की कीमत 7 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। कंपनी ने इनपुट लागत में वृद्धि को कीमत में बढ़ोतरी का कारण बताया है।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा बोलेरो, स्कार्पियो, मराजो और एक्सयूवी300 की की कीमतें 2-3 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। महिंद्रा बोलेरो की कीमत में 22,452 रुपये से लेकर 22,508 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं, मराजो अब 26,597 रुपये से लेकर 30,867 रुपये तक महंगी हो गई है।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

स्कार्पियो की कीमत में 27,211 रुपये से लेकर 37,395 रूपये की रेंज में बढ़ोतरी की गई है। जबकि एक्सयूवी300 की कीमत 3,606 रुपये से लेकर 24,029 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी की कीमत में 3,356 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 28 लाख रुपये हो गई है। वहीं केयूवी100 की कीमत में 2,670 रुपये से लेकर 2,672 रुपये तक और एक्सयूवी500 की कीमत में 3,062 रुपये से लेकर 3,068 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में शुमार महिंद्रा थार सेकेंड जनरेशन मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। थार एसयूवी अब 92,000 रुपये तक महंगी हो गई है। पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन थार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है, जिससे महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में भारी मुनाफा कमाया है।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा थार की लोकप्रियता के कारण कंपनी ने 50,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त कर ली है और ताजा हालात ये हैं कि इसकी वेटिंग पीरियड अभी कम होती नहीं दिख रही है। देश के कई शहरों मं इसकी वेटिंग पीरियड एक साल से ज्यादा की हो गई है। यानि अगर आप आज इस ऑफ-रोडर एसयूवी की बुकिंग करेंगे, तो अगले साल इसकी डिलीवरी ले पाएंगे।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा का कहना है कि उसने वेटिंग पीरियड को कम करने और बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए अपनी नासिक प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। हालांकि, कोविड-19 संबंधी पाबंदियों और सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं की वजह से इसका उत्पादन फिलहाल कम हो रहा है।

महिंद्रा की कारें हुई महंगी, सबसे ज्यादा बढ़ी थार की कीमत, जानें नई कीमतें

महिंद्रा के लाइनअप में 2026 तक 9 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही नई बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लाने जा रही है। इसके अलावा महिंद्रा के लेटेस्ट मॉडल में एक्सयूवी700 (XUV700) है जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra car price hike July 2021. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X