महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

अगर आप महिंद्रा की कार चलाते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। स्वदेशी कार निर्माता महिंद्रा ने बोलेरो पावर प्लस और स्कार्पियो जैसी एसयूवी कारों पर वारंटी प्रोग्राम को 2 साल तक बढ़ा दिया है। महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो दोनों ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिखने वाली कारों में शामिल है। वारंटी बढ़ने के बाद इन दोनों कारों पर अब ग्राहकों को 7 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

नई वारंटी प्रोग्राम में क्या है खास

एक्सटेंडेड वारंटी के तहत महिंद्रा बोलेरो पॉवर प्लस पर 7 साल या 1.50 लाख किलोमीटर और स्कॉर्पियो पर 7 साल या 1.70 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी। कंपनी ने कवरेज अप्रूवल और क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को तेज करने के लिए वारंटी (शील्ड) प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहकों को मकेनिकल या इलेक्ट्रिकल फेलियर के साथ इंजन पार्ट्स, ट्रांसमिशन सिस्टम, कूलिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सिस्टम का कवरेज मिलता है।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

मिलेगी ऊंची रिसेल वैल्यू

कंपनी ने दोनों एसयूवी के लिए सुविधाजनक ओनरशिप ट्रांसफर और आसान ईएमआई फैसिलिटी के साथ ऊंची रिसेल वैल्यू देने का भी दावा किया है। वारंटी को बढ़ाकर कंपनी आने वाले त्योहारों के महीनों के दौरान ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की योजना बना रही है।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

महिंद्रा बोलेरो पॉवर प्लस पुराने बोलेरो का फेसलिफ्ट अवतार है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। बोलेरो पॉवर प्लस 7.61 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। बोलेरो पॉवर प्लस को दो डीजल इंजन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसका इंजन 70 बीएचपी की पॉवर और 195 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो, इसमें 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर की क्षमता वाला mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 140 बीएचपी की पावर और 319 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है। साथ ही इसके इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, पावर स्टियरिंग और 12वोल्ट चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें दो एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसे आप 12.59 लाख रुपये से लेकर 17.39 लाख रुपये तक के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब बोलेरो और स्काॅर्पियो पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी

महिंद्रा ने पिछले महीने ही बोलेरो के नए वेरिएंट बोलेरो नियो को लॉन्च किया है और अब नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह मौजूदा स्कॉर्पियो मॉडल से साइज में बढ़ी होगी, साथ ही इसमें सनरूफ भी दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra bolero power plus and scorpio warranty extended details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X