Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

घरेलू SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीती जुलाई में अपनी नई Mahindra Bolero Neo को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस नई SUV को कुल तीन वैरिएंट N4, N8 और N10 में पेश किया था। लेकिन अब Mahindra ने Bolero Neo को एक नए N10 (O) वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

कंपनी ने इस वैरिएंट को मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (मैन्युअल लॉक डिफ्रेंशियल) के साथ 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस वैरिएंट के ग्राहक इसे कुल 5 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं, जिनमें रॉकी बेज, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक कलर शामिल हैं।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

मैनुअल लॉक डिफरेंशियल के अलावा Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट इसके मौजूदा रेगुलर N10 वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra Bolero Neo N10 (O) वैरिएंट के एक्सटीरियर में इसके स्टैंडर्ड N10 वैरिएंट के मुकाबले बदलाव नहीं किया गया है।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो Bolero Neo N10 (O) वैरिएंट में प्रीमियम इटैलियन थीम दिया गया है, जो देखने में बहुत शानदार लगता है। इसकी सीट्स में प्रीमियम फैब्रिक कवर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें आगे व पीछे दोनों पंक्तियों के लिए आर्मरेस्ट दिए गए हैं।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

इसके डैशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है और सेंटर कंसोल में सिल्वर एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। सुविधा के लिए इस कार की ड्राइवर सीट की हाइट एडजस्ट की जा सकती है। साथ ही इसमें आगे व पीछे पावर विंडो, रिमोट लॉक और की-लेस एंट्री का फीचर दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

नई Mahindra Bolero Neo के N10 (O) वैरिएंट में 1.5-लीटर mHAWK100 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 100 बीएचपी की पावर और 1,750 आरपीएम पर 260 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

Mahindra Bolero Neo में ईएसएस (माइक्रो हाइब्रिड) और ईसीओ मोड मिलता है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इनसे बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। आपको बता दें कि Mahindra Bolero Neo कंपनी की पुरानी MPV Mahindra TUV300 पर आधारित है।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

इसे तीसरे जनरेशन चेसिस पर तैयार किया गया है, जिस पर Mahindra Scorpio और Mahindra Thar को भी तैयार किया गया है. इसमें कई नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं। नई Mahindra Bolero Neo में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Mahindra Bolero Neo का नया N10 (O) वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है नया और कीमत

बतातें चले कि Mahindra Bolero Neo भी स्टैंडर्ड Bolero के जैसे ही 7-सीटर SUV है। इस SUV की दूसरी पंक्ति में बेंच जैसी सीट व तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग वाली सीट दी गयी है। Bolero Neo में नए बंपर और ग्रिल के साथ नए डिजाइन की LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra bolero neo new n10 o variant launched at rs 10 69 lakh details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X