प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

Mahindra Group ने शुक्रवार को प्रताप बोस को अपने नवगठित Global Design Organization का नेतृत्व करने के लिए Executive Vice President और Chief Design Officer के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। अप्रैल के अंत में इस्तीफा देने से पहले बोस Tata Motors में ग्लोबल डिजाइन के उपाध्यक्ष थे।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

बोस का Tata Motors के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने लगभग 14 सालों के लिए Tata Motors के साथ काम किया था। उन्होंने अक्सर कंपनी से नई-जनरेशन के वाहनों में डिजाइन लैंग्वेज परिवर्तन के पीछे काफी तत्परता से काम किया है।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

अब अपनी नई भूमिका में वह Mahindra & Mahindra Europe (M.A.D.E) के लिए जिम्मेदार होंगे, जिसे UK के कोवेंट्री और मौजूदा Mahindra India Design Studio (MIDS) में स्थापित किया जा रहा है। इस बारे में Mahindra ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी है।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

विज्ञप्ति में Mahindra ने बताया कि प्रताप बोस Born Electric Vehicle (BEV) और LCV (लाइट कमर्शियल व्हीकल) उत्पादों सहित कंपनी की प्रामाणिक SUV जैसे सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों के डिजाइन की भी देखरेख करेंगे।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के पूर्व छात्र, बोस को ऑटोमोटिव डिजाइन के क्षेत्र में 20 से अधिक सालों का अनुभव है। राजेश जेजुरिकर, कार्यकारी निदेशक, ऑटो और फार्म सेक्टर, Mahindra & Mahindra Limited ने इस बारे में टिप्पणी की है।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

उन्होंने कहा कि "अगले पांच वर्षों में लॉन्च होने वाले Mahindra & Mahindra के 23 नए उत्पादों की हमारी मजबूत पाइपलाइन ऑटोमोटिव, कृषि उपकरण और दोपहिया वाहनों में हमारी डिजाइन और उन्नत इंजीनियरिंग क्षमता को सामने लाएगी।"

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

उन्होंने कहा कि "प्रताप के टीम में होने से हमारी डिजाइन क्षमता मजबूत होगी, हमारे उत्पादों में वृद्धि होगी और हमारे ग्राहक आधार का विस्तार होगा।" आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि Mahindra साल 2026 तक 9 नई कारों को बाजार में उतारेगी।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

इसके लिए कंपनी ने 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इन 9 नई कारों के साथ कंपनी यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट में अपनी पकड़ और भी मजबूत करने की योजना पर काम रही है। इसमें कंपनी के 'Born Electric' प्रोग्राम के 4 Hybrid-Electric मॉडल और 2 All-Electric UV शामिल होंगी।

प्रताप बोस बने Mahindra के नए एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व चीफ डिजाइन ऑफिसर, जानें

इस साल कंपनी नई चौथी-जनरेशन की Mahindra Scorpio जिसका कोडनेम: Z101 है, उसकी शुरुआत के साथ-साथ नई Mahindra XUV700 हाइब्रिड को भी रोल आउट किया जाएगा। Mahindra साल 2023 से 2026 के बीच 5-डोर वाली थार और एक बिल्कुल नई बोलेरो को पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Appointes Pratap Bose As Executive Vice President And Chief Design Officer Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 11, 2021, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X