Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड अगले तीन वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, वहीं कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी की माने तो यह निवेश ज्यादा गठजोड़ और पार्टनरशिप के लिए किया जाएगा।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया भर में अपने संचालन की क्षमताओं को मिलाकर एक ईवी प्लेटफॉर्म विकसित करने पर काम कर रही है, जिसमें डेट्रायट और इटली शामिल हैं। महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने इस बारे में जानकारी दी है।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि "तो, ईवीएस के लिए, हमने जो बात की है, उससे 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने जा रहे हैं।" महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने पहले कहा था कि वह अगले पांच सालों में ऑटो और कृषि क्षेत्र में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

महिंद्रा ने साल 2025 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय सड़कों पर लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने पहले ही भारत में ईवी व्यवसाय में 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है और एक नए अनुसंधान और आरएंडडी केंद्र पर 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

हालांकि कंपनी ने पहले ही बेंगलुरु में अपने इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्लांट को खोल दिया है। इस प्लांट में बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर्स का उत्पादन किया जाता है, वहीं कंपनी ने ईवी का उत्पादन करने के लिए अपने चाकन प्लांट में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी निवेश किया है।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

बता दें कि अनीश शाह ने हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने पूरे महिंद्रा समूह के व्यवसायों के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है। इसका उपयोग विभिन्न गतिविधियों में किया जाएगा।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

इसमें एक नया प्लेटफ़ॉर्म विकसित करना भी शामिल है, जो समूह की विभिन्न क्षमताओं को मिलाकर कई मॉडल बना सकता है। बता दें कि हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि महिंद्रा अपनी एक्सयूवी सीरीज में विस्तार की तैयारी कर रही है।

Mahindra To Invest Rs 3,000cr On EV Business: महिंद्रा ईवी बिजनेस पर निवेश करेगी 3,000 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी सीरीज के कई नामों को पेटेंट कराया है। जानकारी के अनुसार इनमें एक्सयूवी900, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी100 भी शामिल है। हालांकि कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही एक्सयूवी700 नाम का खुलासा किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra And Mahindra To Invest Rs 3,000 Crore On EV Business Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 15:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X