Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही टेस्ला ने बैंगलोर में अपने पहले ऑफिस की शुरुआत की है और अब कंपनी अपनी कारों के लिए मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी की तलाश कर रही है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

टेस्ला ने एक लाख रुपये की पूंजी और 15 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के निवेश को अलग कर दिया गया है और भारत में 3 निदेशकों वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन को नामित किया गया है। टेस्ला की मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी के लिए कई राज्य सरकारें इच्छा जता रही हैं।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

अब कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टेस्ला कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है और महाराष्ट्र में मंत्रियों ने राज्य में टेस्ला की स्थापना के लिए उत्सुकता दिखाई है। इसे लेकर राज्य के उद्योग मंत्री, सुभाष देसाई ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

जानकारी तो यहां तक सामने आई है कि टेस्ला ने उद्योग विभाग और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के साथ तीन दौर की वार्ता भी की है। जानकारी के अनुसार टेस्ला की कारों की बिक्री के लिए मुंबई में एक शोरूम स्थापित करने की योजना पर काम हो रहा है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

वहीं टेस्ला अपनी चार्जिंग फेसेलिटी के लिए टाटा पॉवर और अदानी इलेक्ट्रिक के साथ बातचीत कर रही है। वहीं इम्पोर्ट और चार्जिंग फेसेलिटी मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के माध्यम से संचालित की जा सकती है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

सुभाष देसाई के अनुसार टेस्ला भारत में उत्पादन शुरू करेगी, लेकिन इससे पहले कंपनी ग्राहकों की प्रतिक्रिया का अनुमान लगाने के लिए 6 इलेक्ट्रिक कार मॉडल का प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। बता दें कि टेस्ला अपनी पहली कार के तौर पर टेस्ला मॉडल 3 को पेश करने वाली है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

टेस्ला मॉडल 3 तीन वैरिएंट, परफॉर्मेंस, लॉन्ग रेंज और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है, जो कि रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध होगी। कंपनी इस कार को 50 किलोवॉट ऑवर से लेकर 75 किलोवॉट ऑवर तक की बैटरी के साथ पेश कर सकती है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

जानकारी के अनुसार इस कार की रेंज 381 किमी से लेकर 580 किमी तक हो सकती है। परफॉर्मेंस वैरिएंट 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है जबकि स्टैंडर्ड 5.3 सेकंड और लॉन्ग रेंज 4.4 सेकंड में यह गति पकड़ लेती है।

Tesla Manufacturing Facility: महाराष्ट्र सरकार को है टेस्ला की उत्पादन फेसेलिटी में दिलचस्पी, जानें

इसकी अधिकतम गति 210 किमी/घंटा है। बता दें कि टेस्ला की सबसे किफायती कार, टेस्ला मॉडल 3 साल 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टेस्ला ने पिछले साल मॉडल 3 की 3,65,240 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला की कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maharashtra Government Show Interest For Tesla Manufacturing Facility Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 11, 2021, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X