मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने अपनी नई मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लग्जरी सेडान को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें S-Class 350d और S-Class s450 शामिल है। कंपनी ने जहां S-Class 350d को 1.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

वहीं Mercedes-Benz S-Class s450 को 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ उतारा गया है। इसके अलाला कंपनी ने नई 2021 Mercedes-Benz S-Class के साथ सर्विस पैकेज की भी घोषणा की है, जिसे ग्राहक इस कार के साथ खरीद सकते हैं।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि Mercedes-Benz India मौजूदा समय में 2021 Mercedes-Benz S-Class को दो वैरिएंट्स में बेच रही है, जिसमें S400d 4 मैटिक और S450 4 मैटिक शामिल हैं। जहां S400d 4 मैटिक की कीमत 2.17 करोड़ रुपये है, वहीं S450 4 मैटिक की कीमत 2.19 करोड़ (एक्स-शोरूम, इंडिया) है।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

एक्सटीरियर और डिजाइन

नई 2021 Mercedes-Benz S-Class अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट, अधिक फीचर-पैक और अधिक सुरक्षित है। डिज़ाइन और स्टाइलिंग की बात करें तो इस कार में स्मूद लाइन्स और कई जगहों पर क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, हालांकि इसकी फ्रंट ग्रिल को ब्लैक आउट किया गया है।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस कार में नए डिजिटल एलईडी हेडलाइट्स और 20-इंच के अलॉय लगाए गए हैं। इसका एक खास फीचर इसमें लगाया गया फ्लश-फिटेड डोर हैंडल है, जो कि कार के पास चाबी ले जाने के बाद ही बाहर आते हैं। इतना ही नहीं यह कार के एयरोडायनामिक क्षमता को और भी बेहतर करता है।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंटीरियर और फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें तीन अपहोल्स्ट्री विकल्प - व्हाइट, सिएना ब्राउन और ब्लैक कलर का विकल्प दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.8-इंच ओएलईडी टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल एमआईडी और सेकंड जनरेशन एमबीयूएक्स वौइस् कंट्रोल मिलता है।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा 2021 Mercedes-Benz S-Class में फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन, दूसरी पंक्ति पर वेंटीलेटेड सीट व मसाज फंक्शन, सेंट्रल आर्मरेस्ट पर टैबलेट, 64 कलर वाला एम्बिएंट लाइटिंग और बर्मिस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

नई 2021 Mercedes-Benz S-Class को कंपनी ने कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स से लैस किया है। इस कार में 10 एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड कोलिजन मोनिटरिंग और ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मेड-इन-इंडिया 2021 Mercedes-Benz S-Class हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंजन व परफॉर्मेंस

इस कार को दो इंजन विकल्प 3.0-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 367 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 286 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Made in india 2021 mercedes benz s class launched price variants features details
Story first published: Thursday, October 7, 2021, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X