Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

इस साल भारतीय बाजार में कई कारों को लॉन्च किया है जिसमें लग्जरी कार भी शामिल है. कई लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने नए कारों को लाया है, इसमें हमनें स्पोर्ट कार व लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं किया है. नई लॉन्च कारों में एस्टन मार्टिन डीबीएक्स, मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर, जगुआर एफ-पेस एसवीआर शामिल है.

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

1. एस्टन मार्टिन डीबीएक्स

एस्‍टन मार्टिन डीबीएक्स को भारत में लॉन्च किया गया है, कंपनी की पहली एसयूवी को अब भारत में भी ला दिया गया है, इसे 3.82 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है। देश में स्पोर्ट्स कारों का ट्रेंड बढ़ रहा है ऐसे में कंपनी ने साल के शुरुआत में अपनी इस शानदार कार को ला दिया है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

एस्‍टन मार्टिन डीबीएक्स में डीबी11 व वैन्टेज की तरह ही 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो, वी8 इंजन लगाया गया है जो कि मर्सिडीज एएमजी से लिया गया है, यह इंजन 550 एचपी का पॉवर व 700 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और 290 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर लेती है। इसमें 9 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

2. 2021 मर्सिडीज एस-क्लास

2021 मर्सिडीज एस-क्लास को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.17 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। 2021 मर्सिडीज एस-क्लास को एस 400डी 4मेटिक व एस 450 4मेटिक वैरिएंट में लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 2.17 करोड़ रुपये व 2.19 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है। 2021 मर्सिडीज एस-क्लास में कई नए फीचर्स, उपकरण व तकनीक जोड़े गये हैं।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

नई मर्सिडीज एस-क्लास को एस450 (पेट्रोल) व एस400 डी (डीजल) में लाया गया है। इसमें 3.0 लीटर, छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 367 एचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा रखी गयी है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

3. 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600

2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.43 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है. 2021 मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है, जिसमें इसका एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों शामिल है. इसे नवंबर 2019 में ही पेश कर दिया गया था और अमेरिकी बाजार में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

इस लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 542 बीएचपी का पॉवर व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, इसमें 9जी ट्रौनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह ईक्यू बूस्ट स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए अतिरिक्त 21 बीएचपी व 249 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

4. जगुआर एफ पेस एसवीआर

जगुआर ने भारत में अपनी लग्जरी एसयूवी जगुआर एफ पेस एसवीआर (Jaguar F-Pace SVR) को लॉन्च कर दिया है। Jaguar F-Pace SVR को भारत में 1.51 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ डिलीवरी भी शुरू की है। F-Pace SVR को कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल आर्किटेक्चर 2.0 (EVA 2.0) पर तैयार किया है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

Jaguar F-Pace SVR एसयूवी एक दमदार इंजन कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। इसमें 5.0-लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 543 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 700 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 4 सेकंड में पकड़ सकती है।

Luxury Cars Launched in 2021: इस साल इन लग्जरी कारों ने बाजार में दी दस्तक, देखें लिस्ट

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में लग्जरी कारों की मांग में तेजी आई है जिस वजह से सभी कंपनियां अपने महंगे व लग्जरी कारों को ला रही है। यह साल लग्जरी सेगमेंट के लिए अच्छा रहा है और ऐसे में देखना होगा नए साल में कितने लग्जरी कार लाये जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Luxury cars launched in 2021 aston martin dbx mercedes s class maybach gls 600 details
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X