लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी रेंज को लेकर होती है। हमें इलेक्ट्रिक वाहन की सीमित रेंज के अनुसार ही अपने सफर की प्लानिंग करनी पड़ती है क्योंकि चार्ज खत्म होने पर कार कहीं भी बंद हो सकती है। लेकिन अब कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारें भी आ गई हैं जिन्होंने रेंज की चिंता को दूर कर दिया है। ऐसी ही एक कार है लुसिड एयर (Lucid Air) जो अब तक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

Lucid Air फुल चार्ज पर 836 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के चलते यह कार सीधे तौर पर Tesla Model S को टक्कर देती है। Tesla Model S सिंगल चार्ज पर 651 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। Tesla Model S के मुकाबले में Lucid Air 185 किलोमीटर की ज्यादा रेंज देने में सक्षम है।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

Lucid Air को कंपनी ने ड्रीम एडिशन मॉडल में पेश किया है जिसे अमेरिका में 1,69,000 डॉलर यानी तकरीबन 1.26 करोड़ रुपये रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने शुरूआत में इसे केवल अमेरिका और यूरोप में बेचने की योजना बनाई है। बता दें कि कंपनी ने इसका स्टैंडर्ड मॉडल भी उपलब्ध किया है जिसकी कीमत 74,000 डॉलर रखी है है।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक सेडान की इतनी ज्यादा रेंज का कारण इसमें लगाया गया बैटरी पैक है। कंपनी ने इस कार में 900V की एक बड़ी क्षमता के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कार की रेंज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें बीएमएस टेक्नोलॉजी और कई अन्य तरह सॉफ्टवेयर का भी उपयोग किया है।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

इस कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर बेहद पॉवर एफिसिएंट है और कम चार्ज में भी कार को अधिकतम रेंज देने में मदद करता है। कंपनी दावा करती है कि Lucid Air इलेक्ट्रिक कारों के अगले जनरेशन में प्रवेश कर चुकी है जहां यह अन्य सभी इलेक्ट्रिक कारों से तकनीक और रेंज के मामले में आगे हैं।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

बता दें कि Lucid Motors के मालिक बर्नार्ड त्से और सैम वेंग पहले टेस्ला में काम कर चुके हैं। टेस्ला से अलग होने के बाद उन्होंने 2007 में कैलिफोर्निया में लुसिड मोटर्स की स्थापना की। ल्यूसिड को चीनी और सिलिकॉन वैली के निवेशकों द्वारा शुरूआत में आर्थिक मदद दी गई थी। ल्यूसिड मोटर्स में चीन की सरकारी कार निर्माता BAIC और LeEco द्वारा पूंजी लगाई गई थी।

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलती है 836 किलोमीटर

एरिजोना के कासा ग्रांड में असेंबली प्लांट के निर्माण के लिए लूसिड को सितंबर 2018 में सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड द्वारा 1 बिलियन डॉलर का निवेश मिला था। इस प्लांट में लुसिड मोटर्स हर साल 34,000 वाहनों का निर्माण करेगी जिसे भविष्य में बढ़ाकर 3,60,000 वाहन प्रति वर्ष किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lucid air dream edition range upto 836 kilometre to rival tesla model s details
Story first published: Tuesday, October 5, 2021, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X