Just In
- 47 min ago
Mahindra XUV500 To Be Discontinued: महिंद्रा एक्सयूवी700 के लॉन्च के बाद एक्सयूवी500 कुछ समय के लिए होगी बंद
- 24 hrs ago
एक्ट्रेस ने रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
- 24 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस लॉन्च, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार पेश
- 1 day ago
साइकिलिंग करते हुए मोबाइल फोन चलाने की मिली सजा, वीडियो देख हंसी न छूट जाए तो कहना
Don't Miss!
- Lifestyle
रमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब
- News
haridwar kumbh 2021 VIDEO: सभी 13 अखाड़ों का गंगा में शाही स्नान, श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर डुबकी लगाई
- Finance
Sensex में भारी गिरावट, 794 अंक गिरकर खुला
- Sports
जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी को लेकर कोच कुमार संगकारा का बड़ा बयान
- Movies
चुपके चुपके की रिलीज़ के 46 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने शेयर की खास याद
- Education
HBSE 10th 12th Time Table 2021 Revised: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 का समय बदला, जानिए नया टाइम
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Lamborghini Urus Waiting Period: लेम्बोर्गिनी उरुस के लिए करना होगा 8 महीनों का इंतजार, जानें
लेम्बोर्गिनी उरुस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडलों में एक है। भारत में भी लेम्बोर्गिनी उरुस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। पिछले साल कोरोना महामारी के बाद भी कंपनी उरुस के 52 यूनिट को बेचने में कामयाब रही। हालांकि, नए साल से बुकिंग को देखते हुए कंपनी ने बताया है कि इसकी वेटिंग पीरियड 8-9 महीनें हो सकती है।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने बताया कि भारत में उरुस एसयूवी की काफी अधिक डिमांड है। कंपनी ने 2020 में उरुस के नए वैरिएंट को भारत में उतारा था और इन सभी की डिमांड बढ़ने लगी है। पिछले साल के अंत में बुक की गई कारों को अब इस साल डिलीवर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब तक मिली बुकिंग के अनुसार नए कारों को डिलीवरी करने में 8-9 महीनों का समय लग सकता है। कोरोना महामारी के दौरान कार प्रोडक्शन और सप्लाई चेन बाधित हो रहा है। हालांकि, कंपनी कोशिश कर रही है कि ग्राहकों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़े। इसके लिए कंपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है।
MOST READ: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

बता दे कि भारत में कंपनी बाहर से कारों का आयात करती है। इन माॅडलो को नाॅक्ड डाउन यूनिट के तौर पर लाया जाता है। भारत में कंपनी ने असेंब्लिंग प्लांट खोला है जहां नाॅक्ड डाउन माॅडलों को असेंबल किया जाता है।

लेम्बोर्गिनी भारत में हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी को भी जल्द ही लाॅन्च कर सकती है। लेम्बोर्गिनी ने उरुस के 10,000वें यूनिट का उत्पादन पिछले साल सितंबर में पूरा किया था। कंपनी ने उरुस एसयूवी का उत्पादन 2018 में शुरू किया था और उसके बाद से ही यह कंपनी ही सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है।
MOST READ: महिंद्रा थार को दिसंबर में मिली 6500 बुकिंग, वेटिंग पीरियड पहुंची 10 महीने

उरुस की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी की पॉवर के साथ 850 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह लेम्बोर्गिनी की सबसे पॉवरफुल कारों में शुमार है।

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है। इनमे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और देश के सबसे आमिर उद्यमी मुकेश अंबानी का भी नाम शुमार है।

इस कार में ऑफ रोडिंग के लिए अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। लेम्बोर्गिनी उरस फॉक्सवैगन समूह के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर आधारित है इस प्लेटफार्म पर ऑडी क्यू 7 और पोर्श केयेन को भी गया है।

लेम्बोर्गिनी युरस एसयूवी में स्लिम एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलते हैं। इस कार का डिजाइन लेम्बोर्गिनी की ही हुराकन सुपरकार पर से प्रेरित है। लेम्बोर्गिनी युरस में 21 इंच के शानदार अलॉय व्हील पर दिए हैं, विकल्प के रूप में इसमें 22 और 23 इंच के अलॉय व्हील लगाए जा सकते हैं।

बता दें कि लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई कार हुराकन ईवो स्पायडर को एक वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान मई में लॉन्च कर दिया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पायडर एक सुपरफास्ट स्पोर्ट्स कार है जो केवल 3.5 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। इस कार की कीमत करीब 1.44 करोड़ रुपये है।