लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

सुपरकारों की प्रसिद्ध निर्माता लेम्बोर्गिनी बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। इतालवी लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी, वर्ष 2027 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है। लेम्बोर्गिनी ने पहले भी अपनी सुपरकार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार को लाने की पुष्टि की थी। बताया जाता है कि अब कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने उत्पादों को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में बदलेगी।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

लेम्बोर्गिनी के सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी 2027 या 2028 में लॉन्च की जा सकती है, लेकिन प्लग-इन हाइब्रिड कारों को इससे पहले ही उतार दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) वाली कारों का निर्माण जारी रखेगी। कंपनी ने ऐसे वाहनों के निर्माण की योजना तैयार की है जो कृत्रिम रूप से तैयार किये गए ईंधन से चल सकेंगे।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

कृत्रिम ईंधन के चलने के कारण ऐसे वाहन पेट्रोल या डीजल की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का काफी कम उत्सर्जन करेंगे। लेम्बोर्गिनी के ये कारें कार्बन न्यूट्रल होंगी जिससे पर्यावरण को कई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

इस साल की शुरूआत में लेम्बोर्गिनी ने 1.5 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ अपने विद्युतीकरण लक्ष्यों का खुलासा किया था और बताया था कि 10 साल के भीतर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लेम्बोर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार GT वेरिएंट में लाई जाएगी जो 4-सीटर होगी। इस मॉडल के विकास में पोर्शे लेम्बोर्गिनी की मदद कर रही है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

बता दें कि लेम्बोर्गिनी ने अपने सुपर एसयूवी उरुस के 10,000वें यूनिट का उत्पादन पूरा कर लिया है। इस यूनिट को रूस के लिए बनाया गया है। कंपनी ने उरुस एसयूवी का उत्पादन 2018 में शुरू किया था, वहीं जून 2020 में कंपनी ने उरुस के लिए नए पर्ल कैप्सूल और कार्बन फाइबर रंग विकल्प को पेश किया था। उरुस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

यह कार अपने कई फीचर्स और क्षमताओं के लिए जानी जाती है। भारत में लेम्बोर्गिनी उरुस की 50 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। भारत में पिछले साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के बावजूद भी इस कार की एक साल में अच्छी बिक्री दर्ज की गई है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

उरुस की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी की पॉवर के साथ 850 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह लेम्बोर्गिनी की सबसे पॉवरफुल कारों में शुमार है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है। इनमे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और देश के सबसे आमिर उद्यमी मुकेश अंबानी का भी नाम शुमार है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

इस कार में ऑफ रोडिंग के लिए अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। लेम्बोर्गिनी उरस फॉक्सवैगन समूह के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर आधारित है इस प्लेटफार्म पर ऑडी क्यू 7 और पोर्श केयेन को भी गया है।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

लेम्बोर्गिनी युरस एसयूवी में स्लिम एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलते हैं। इस कार का डिजाइन लेम्बोर्गिनी की ही हुराकन सुपरकार पर से प्रेरित है। लेम्बोर्गिनी युरस में 21 इंच के शानदार अलॉय व्हील पर दिए हैं, विकल्प के रूप में इसमें 22 और 23 इंच के अलॉय व्हील लगाए जा सकते हैं।

लैम्बोर्गिनी 2027 में लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार, किया 10 करोड़ रुपये का निवेश

बता दें कि लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई कार हुराकन ईवो स्पायडर को एक वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान मई में लॉन्च कर दिया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पायडर एक सुपरफास्ट स्पोर्ट्स कार है जो केवल 3.5 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। इस कार की कीमत करीब 1.44 करोड़ रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini to launch electric supercar in 2027 details
Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 13:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X