Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

लेम्बोर्गिनी इंडिया ने अपनी लेम्बोर्गिनी उरुस सुपर एसयूवी को भारतीय बाजार में साल 2018 में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से अब तक यह एसयूवी बेहद लोकप्रिय हुई है और अब तक कंपनी ने इस कार की कुल 100 यूनिट्स की बिक्री भारतीय बाजार में की है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 3.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। आपको बता दें कि यह कार पांच लोगों और उनके सामान के लिए बहुत ही ज्यादा स्पेस प्रदान करती है और इसके साथ ही इसका प्रदर्शन भी शानदार रहता है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

इसके अलावा यह कार अंदर और बाहर दोनों तरफ से बहुत ही रीफाइन्ड स्टाइल के साथ आती है। आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस कार की 10,000 यूनिट का उप्तादन पूरा हो चुका है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

बता दें कि जून 2020 में कंपनी ने उरुस के लिए नए पर्ल कैप्सूल और कार्बन फाइबर रंग विकल्प को पेश किया था। उरुस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक है। यह कार अपने कई फीचर्स और क्षमताओं के लिए जानी जाती है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

उरुस के इंजन की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर, 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी की पॉवर के साथ 850 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन लेम्बोर्गिनी की सबसे पॉवरफुल इंजनों में शुमार करता है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

इस कार में ऑफ रोडिंग के लिए अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। लेम्बोर्गिनी उरस फॉक्सवैगन समूह के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर आधारित है। बता दें कि इसी प्लेटफार्म पर ऑडी क्यू7 और पोर्श केयेन को भी बनाया गया है।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

लेम्बोर्गिनी युरस एसयूवी में स्लिम एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट मिलते हैं। इस कार का डिजाइन लेम्बोर्गिनी की ही हुराकन सुपरकार पर से प्रेरित है। लेम्बोर्गिनी युरस में 21 इंच के शानदार अलॉय व्हील पर दिए हैं, विकल्प के रूप में इसमें 22 और 23 इंच के अलॉय व्हील लगाए जा सकते हैं।

Lamborghini Urus Sales Milestone: लेम्बोर्गिनी ने भारत में उरुस एसयूवी की 100 यूनिट्स बेचीं, जानें फीचर्स

भारतीय बाजार में भी लेम्बोर्गिनी उरुस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले साल कोरोना महामारी के बाद भी कंपनी ने उरुस के 52 यूनिट्स बेचे थे। कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी सामने आई थी कि भारतीय बाजार में इस कार पर 8-9 महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Sold Out 100 Units Of Urus Super SUV In India Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 4, 2021, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X