Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 3.54 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, अब तक इसके कई वैरिएंट लाये जा चुके हैं, इसमें से अधिकतर वैरिएंट आल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

हालांकि रियर-व्हील-ड्राइव के दीवानों के लिए कंपनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर लेकर आई है। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2020 में लाया गया था लेकिन भारतीय बाजार में इसे अब लॉन्च किया गया है। हाल ही में इसके एक मॉडल को मुंबई के डीलरशिप में दिखाया गया है जो कि मुंबई स्थित एक ग्राहक द्वारा खरीदी जा चुकी है।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

इसमें सिग्नेचर डीआरएल के साथ लेजर एलईडी हेडलाइट दिया गया है। हालांकि इस सुपरकार में नया फ्रंट स्प्लिटर व बड़े फ्रेम वाले एयर डैम के साथ वर्टिकल फिन्स दिए गये हैं। यह अधिक हवा पास करने में मदद करेगा व एयरोडायनामिक्स प्रदान करेगा। इस ग्राहक ने ब्लू सिडेरिस रंग विकल्प का चुनाव किया है।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

इस रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर में 5-स्पोक, 19-इंच के अलॉय व्हील लगाये गये हैं। ब्रेक कैलीपर्स को लाल रंग में रखा गया है. इस सुपरकार में दोनों ओर दरवाजे के पीछे बड़े एयर डक्ट दिए गये हैं, यह हवा को रेडिएटर तक पहुंचाता है जो कि बड़ी वी10 इंजन को ठंडा रखता है।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

इसके पीछे बम्पर पर नया डिफ्यूजर दिया गया है जो कि सिर्फ हुराकन ईवो RWD स्पायडर में देखनें को मिलता है। इसका नया सुपरस्पोर्ट एग्जॉस्ट शानदार लगता है और उतना शानदार आवाज भी प्रदान करता है। स्पायडर के सॉफ्ट-रूफ को 17 सेकंड में खोला जा सकता है और 50 किमी/घंटा की गति में चलते तक इसे खोला जा सकता है।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर के भीतर 8.4 इंच का एचएमआई टचस्क्रीन दिया गया है जो टेलीफोन कॉल्स, इंटरनेट एक्सेस व एप्पल कारप्ले के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है। सीटों को ब्लैक व रेड स्टिचिंग के साथ रखा गया है। ग्राहक एक्सटीरियर के लिए 300 अलग रंग विकल्प में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर में 5.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन दिया गया है। यह 8000 आरपीएम पर 602 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 560 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 0 - 100 किमी/घंटा की गति सिर्फ 3.5 सेकंड में प्राप्त कर लेती है तथा 324 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

इसमें फ्रंट/रियर के वजन को 60:40 अनुमात में बांटा गया है। सस्पेंसन के लिए इसमें डबल-विशबोन सेटअप, ओवरलैप्ड क्वाड्रीलेटरल्स के साथ व पैसिव शॉक अब्जार्बर दिया गया है. हुराकन ईवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर में खासतौर पर तैयार किया गया पिरेली पी जीरो टायर्स दिए गये हैं। हालांकि, कंपनी 20-इंच के रिम्स व कार्बन-सेरामिक ब्रेक्स भी विकल्प के रूप में उपलब्ध कराती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 14:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X