लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो RWD स्पायडर अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार पिछले साल वैश्विक बाजार में लॉन्च लॉन्च कर दी गई थी। हालांकि, भारत में यह कार 8 जून, 2021 को लॉन्च की जाएगी। इस कार में हुराकन कूपे वर्जन का 5.2 लीटर वी10 इंजन लगाया गया है। इसी इंजन का इस्तेमाल रेगुलर Huracan में भी किया गया है, लेकिन लेम्बोर्गिनी ने इस इंजन को टाइटेनियम वॉल्व, रिवाइज्ड इनटेक और लाइट एग्जॉस्ट जैसे अपग्रेड दिए गए हैं।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो RWD स्पायडर का इंजन 602 Bhp पॉवर और 560 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, हालांकि यह Huracan AWD वर्जन की तुलना में लगभग 28 Bhp पॉवर और 40 Nm टॉर्क का कम उत्पादन करता है। इंजन सात-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है जो पिछले पहियों को पावर भेजता है।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

पावर और टॉर्क के आंकड़े Huracan RWD स्पायडर कूप वर्जन के लगभग समान है, लेकिन इसके बावजूद, स्पाइडर को 100 kmph की स्पीड पकड़ने में में 3.5 सेकंड का समय लगता है, जो कि RWD कूपे की तुलना में 0.2 सेकंड धीमा है।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

टॉप स्पीड की बात करें तो, Huracan RWD स्पायडर की टॉप स्पीड 324 किमी प्रति घंटा है जबकि कूपे 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है। दोनों के बीच स्पीड और पॉवर के मामले में मामूली अंतर है।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

Huracan को लेम्बोर्गिनी की नई एयरोडायनामिक तकनीक से लैस किया गया है। यह तकनीक कार को अधिकतम वर्टिकल डाउनफोर्स और कम ड्रैग उत्पन्न करने की क्षमता देती है।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

लैंबॉर्गिनी का यह भी कहना है कि उसने कार के परफॉरमेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को विशेष रूप से ट्यून किया है ताकि शक्तिशाली टॉर्क डिलीवरी साथ ट्रैक्शन का संतुलन बना रहे। कार निर्माता का दावा है कि RWD स्पायडर की परफॉर्मेंस RWD कूपे के समान होगा।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

लुक्स की बात करें तो, RWD स्पाइडर ठीक वैसे ही अपडेट दिए गए हैं जैसा RWD कूपे को मिला था। अपनी डिजाइन की बदौलत RWD कूपे को स्पोर्ट्स कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिल चुका है।

लेम्बोर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

हुराकन ईवो RWD स्पायडर के अपडेट की बात करें तो इसमें एक नया फ्रंट स्प्लिटर, बेस्पोक रियर डिफ्यूजर और एक नया रियर बम्पर मिलता है। RWD कूपे की तुलना में, स्पाइडर में फोल्डिंग सॉफ्ट टॉप रूफ दिया गया है जिसके कारण इसका वजन लगभग 120 किलोग्राम अधिक भारी है। यह रूफ को ऑपरेट करने में 17 सेकेंड का समय लेती है और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। कार में एक रियर विंडस्क्रीन भी है जिसे एडजस्ट किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder India launch on 8th June Details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 4, 2021, 12:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X