Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

इटालियन स्पोर्ट्स कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने 400वीं हुराकन का उत्पादन पूरा कर लिया है। कंपनी इस मौके का जश्न अपने सांता बोलोनिज स्थित मुख्यालय में बना रही है। लेम्बोर्गिनी ने बताया है कि यह उपलब्धि उनके लिए काफी खास है। इस अवसर पर कंपनी ने बताया कि वह 1963 से सामान्य और रेसिंग कारों का निर्माण कर रही है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

कंपनी ने इस उपलब्धि पर लेम्बोर्गिनी के सीईओ, स्टीफन विंकलमैन ने कहा कि वह 400 यूनिट के सफल उत्पादन पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार वाकई में कंपनी के लिए कई मायनों में खास है। इस कार की वजह से कंपनी ने कई रेस टूर्नामेंट में जीत हासिल की है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

उन्होंने बताया कि ग्रां टूरिस्मो केटेगरी में हुराकन जीटी3 और सुपर ट्रोफेओ ने काफी आकर्षक प्रदर्शन दिया था। हुराकन सुपर ट्रोफेओ का उत्पादन 2014 में शुरू किया गया था। इस कार ने लेम्बोर्गिनी की प्रसिद्ध गलार्डो की जगह ली और देखते ही देखते रेसिंग की दुनिया में छा गई।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

इस कार से कंपनी ने नार्थ अमेरिका, यूरोप,एशिया और मिडिल ईस्ट में होने वाले कई स्पोर्ट्स कार रेस इवेंट्स में अपना परचम लहराया है। वहीं कंपनी की हुराकन जीटी3 और जीटी3 ईवो ने 100 से अधिक रेस में जीत हासिल की है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

साल 2019 में कंपनी ने हुराकन जीटी3 ईवो से यूरोप में होने वाले 'ट्रिपल क्राउन' रेस ख़िताब को भी अपने नाम किया था। वहीं 2020 में जीटी3 ईवो को 15 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल रेस इवेंट्स में शामिल किया गया था।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

लेम्बोर्गिनी हुराकन की बात करें तो यह एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। इसमें फोल्ड होने वाली छत दी गई है जिसके खुलते ही यह एक कूपे कार बन जाती है। इस कार का डिजाइन और फीचर्स लेम्बोर्गिनी स्पाइडर से प्रेरित है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

इस कार में 5.2 लीटर का वी10 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 610 बीएचपी का पॉवर और 560 न्यूटन मीटर का पीट टॉर्क जनरेट करती है। भारत में लेम्बोर्गिनी हुराकन की कीमत 3 करोड़ रूपए से शुरू होती है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

लेम्बोर्गिनी हुराकन कंपनी के सबसे तेज कारों में एक है। यह कार महज 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। एक स्पोर्ट्स कार होने के चलते यह केवल 7.19 किलोमीटर प्रति लीटर का ही माइलेज देती है।

Lamborghini Huracan Production Milestone: लेम्बोर्गिनी ने पूरा किया 400 हुराकन कारों का उत्पादन

इस कार में 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ड्यूल कैमरा टेलिमेट्री सिस्टम, ऑल व्हील स्टीयरिंग, एडवांस ट्रेक्शन कंट्रोल और अडेप्टिव सस्पेंशन समेत कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। यह कार कुल चार कलर- ग्रे, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan achieves 400th unit production milestone details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 6, 2021, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X