Lamborghini ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिफिकेशन रोडमैप का ऐलान कर कर दिया दिया है। कंपनी ने इसके तहत 10 साल की योजना के बारें में बताया है, कंपनी पहली फूली इलेक्ट्रिक कार लाने से पहले हाइब्रिड मॉडल तैयार करने वाली है। कंपनी की योजना के अनुसार पहले फेज में 2021 में वी12 मॉडल लाइनअप में कंपनी दो नई मॉडल लाने वाली है।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

दुनिया भर में सभी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की आगे बढ़ रही है, अधिकतर कंपनियों ने अब तक अपनी योजना का खुलासा कर दिया है और इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है। अब इसमें लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गयी है, इस सुपरकार निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना का ऐलान कर दिया है।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

जैसे कि हमनें बताया पहले फेज के तहत कंपनी दो नई मॉडल लाने वाली है, यह नए मॉडल्स आईसी इंजन को सेलिब्रेशन के रूप में लाया जाएगा, इसके साथ ही ब्रांड की सफलता के इतिहास को भी ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे फेज में हाइब्रिड मॉडल्स को लाया जाएगा।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

लेम्बोर्गिनी दूसरे फेज के तहत हाइब्रिड मॉडलों की तरफ रुख करने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि पहली हाइब्रिड सुपरकार 2023 में आने वाली है, वहीं 2024 तक पूरी रेंज को इलेक्ट्रिफाईड कर लिया जाएगा। कंपनी हल्की कार्बन फाइबर मटेरियल का उपयोग करने वाली है।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

इस दौरान लेम्बोर्गिनी 1.5 बिलियन यूरो का निवेश करने वाली है, जो ब्रांड को इलेक्ट्रिफिकेशन करने में मदद करने वाली है। इस निवेश का उपयोग 2025 से पहले CO2 उत्सर्जन को 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए किया जाएगा। यह लेम्बोर्गिनी के इतिहास की सबसे बड़ी निवेश होने वाली है।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

बात करें तीसरे व अंतिम फेज की तो इस दौरान लेम्बोर्गिनी की पहली फूली इलेक्ट्रिक सुपरकार को लाया जाएगा। कंपनी इस दौरान तकनीक आधुनिकीकारण पर भी निवेश करने वाली है, ताकि नए प्रोडक्ट्स को अपने सेगमेंट के ऊपर में रखा जा सके।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

लेम्बोर्गिनी 2030 के बाद कंपनी की सस्टेनेबल स्ट्रैटिजी पर काम करने वाली है। कंपनी ने बताया कि भले ही लेम्बोर्गिनी एक नई पहचान की ओर जा रही है लेकिन अपने जड़ से जुड़ी रहने वाली है। अब देखना होगा कि इस सुपरकार कंपनी के लिए यह सफर कैसा रहता है।

Lamborghini Electric Car Plans: लेम्बोर्गिनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना किया ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार को 2030 तक किया जाएगा पेश

भारतीय बाजार में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की भी शुरुआत हो गयी है, मर्सिडीज ने ईक्यू ब्रांड को तो ऑडी ने ईट्रान को भारत में उतारा दिया है। जल्द ही टेस्ला भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने जा रही है, ऐसे में आने वाले दशक तक बाजार इलेक्ट्रिक सुपरकार के लिए तैयार रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini announces its roadmap for electrification. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X