कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों अपने दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल-डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदलने की मुहीम शुरू की है। इसी के तहत अब कोलकाता पुलिस अपने पुराने डीजल पर चलने वाली पेट्रोलिंग वाहनों को इलेक्ट्रिक से बदल रही है। हाल ही में कोलकाता पुलिस ने अपने बेड़े में 226 टाटा नेक्सन ईवी कारों को शामिल करने की घोषणा की है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

पहले चरण में टाटा नेक्सन की 226 यूनिट को कोलकाता पुलिस 8 साल की लीज पर लेगी। इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 8.82 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है। बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कुछ साल पहले अपने बेड़े में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार e2O को भी शामिल किया था। पुलिस इन वाहनों का इस्तेमाल पेट्रोलिंग के लिए करने वाली है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस 4,000 वाहनों का उपयोग करती है जिसमें दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। इन वाहनों में 200 वाहन ऐसे हैं जो 15 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं। जल्द ही कोलकाता पुलिस इन वाहनों का इस्तेमाल बंद करने वाली है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कम कीमत और भरपूर फीचर्स के चलते नेक्सन ईवी को काफी पसंद किया जा रहा है। टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में सक्रिय रूप से अग्रणी भूमिका निभा रही है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

कंपनी वर्तमान में भारतीय सड़कों पर 6,000 से अधिक Nexon EV उतार चुकी है। टाटा नेक्सन ईवी कंपनी की महत्वाकांक्षी एसयूवी है जो शून्य उत्सर्जन, लंबी ड्राइव रेंज और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश की गई है। टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को तीन वेरिएंट XM, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध किया गया है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

टाटा नेक्सन ईवी को कंपनी ने Ziptron प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर टाटा टिगोर ईवी को भी बनाया जा रहा है। नेक्सन ईवी में ड्यूल पॉड हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

टाटा नेक्सन ईवी का परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर 129 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो IP67 स्टैंडर्ड डस्ट और वाटरप्रूफ फीचर के साथ आती है।

कोलकाता पुलिस इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी स्विच, 200 टाटा नेक्सन ईवी का दिया ऑर्डर

यह कार 0 -100 किमी की रफ्तार केवल 9.58 सेकेंड में हासिल कर सकती है। इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज पर टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी की ड्राइव रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kolkata police to deployed over 200 units tata nexon ev
Story first published: Monday, September 20, 2021, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X