Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

Kia Motors ने हाल ही में कनेक्टेड कार तकनीक वाली UVO का नाम बदलकर Kia Connect कर दिया है, यह बदलाव सबसे पहले यूरोपियन मॉडल्स में दिखने वाला है। Kia का कहना है कि इसे नया नाम देकर कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि यह ग्राहक, वाहन व पर्यावरण के बीच बेहतर कनेक्शन के लिए तैयार किया गया है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

Kia Motors की कारों में यह कनेक्टेड तकनीक दी जाती है और इसकी मदद से आप चलाते समय कई सर्विस का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद सभी मॉडल में यह तकनीक उपलब्ध कराई है और इन कारों को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और बिक्री का अच्छा आंकड़ा पार कर लिया है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

यूवो कनेक्ट के तहत 50 से अधिक सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स का उपयोग किया जाता है, कंपनी ने हाल ही में इसे नया अपडेट दिया है जिसमें वौइस् असिस्ट वेक अप कमांड ' हेलो किया' शामिल है। इसके साथ अब यूवो कनेक्टेड तकनीक में कुल 9 वौइस् कमांड शामिल हो गयी है, इनमें कालिंग, मौसम की जानकारी, दिन व तारीख, भारतीय हॉलिडे जानकारी, क्रिकेट स्कोर, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन कंट्रोल व क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

इसके अतिरिक्त यूवो स्मार्ट वाच एप्प कनेक्टिविटी विकल्प से स्मार्ट वाच से ही कई फीचर्स नियंत्रण किये जा सकते हैं, यह एंड्राइड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही व्हीकल ट्रेकिंग, ऑटो कोलिजन नोटिफिकेशन, एसओएस इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोटली ऑपरेटेड एयर प्योरीफायर, एयर क्वालिटी मोनिटर, जियो फेंसिंग, टाइम फेंस, स्पीड अलर्ट, वालेट व आइडल अलर्टस फीचर्स दिया गया है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

देश भर में कनेक्टेड कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और इसमें किया मोटर्स अग्रणी हो गयी है। किया मोटर्स ने पिछले साल घोषणा की थी कि उन्होंने 16 महीने में भारत में 1 लाख कनेक्टेड कारें बेचीं है, कंपनी अपने मॉडलों को यूवो कनेक्टेड कार तकनीक के साथ बेचती है। कुल बेचीं गयी कारों में 55 प्रतिशत यूवो कनेक्ट के साथ है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

इन आंकड़ों से ही समझा जा सकता है कि अधिकतर लोग किया की इस कनेक्टेड तकनीक को पसंद कर रहे हैं लेकिन कंपनी ने इसे एक नया नाम दे दिया है। भारत में किया की तरह ही कई वाहन कंपनियों ने कनेक्टेड तकनीक लाना शुरू कर दिया है और यह छोटे कारों में भी दिया जा रहा है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

हाल ही में किया मोटर्स ने अपनी इन दो कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इन कारों की कीमत में एक समान बढ़ोत्तरी की है। इनकी कीमत में 10,000 रुपये और 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि कंपनी ने साल 2021 में तीसरी बार Kia Seltos और Sonet की कीमत बढ़ाई है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

कंपनी का कहना है कि इन दोनों SUVs की कीमतों में वृद्धि की वजह इनपुट सामग्री और परिवहन की बढ़ती लागत है। इससे पहले Kia India ने इनकी कीमत में जनवरी माह और फिर मई माह में इजाफा किया था। बढ़ोत्तरी के बाद Kia Seltos के बेस पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 9.95 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कीमत बढ़ोत्तरी के बाद Kia Sonet के बेस पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि इसके बेस डीजल वैरिएंट की कीमत 8.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Kia ने UVO Connect का नाम बदल कर किया Kia Connect, जानें क्यों

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स भारतीय बाजार में इस अपडेट को कुछ समय बाद ला सकती है, सबसे पहले यह यूरोपियन मॉडल्स में देखनें को मिलेगा। किया की कारों को भारत में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में नए अपडेट भी जल्द लाये जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia uvo connect name changed kia connect details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X