Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

किया इंडिया ने घोषणा की है कि वह 2022 के अंत तक भारत के 225 शहरों में 400 टचप्वाइंट के साथ मौजूद होगी। वर्तमान में, कंपनी 198 शहरों में 339 टचप्वाइंट के साथ संचालन कर रही है। नया लक्ष्य भारत में कंपनी की उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा और निश्चित रूप से, यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि पूरे देश में ग्राहकों को ब्रांड को महसूस करने और इसे एक विकल्प के रूप में अपनाने का मौका मिले।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

कंपनी ने हाल ही में बताया था कि देश के छोटे शहरों में किया की कारों की मांग बढ़ रही है। कंपनी इसके अनुरूप छोटे शहरों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर धन केंद्रित कर रही है। भारतीय बाजार में किया ने दो साल पूरे कर लिए हैं, इस दौरान कंपनी ने तीन मॉडलों को लॉन्च किया है जिसमें सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल शामिल हैं।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

किया इंडिया भारत में अब तक 3.50 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री कर चुकी है और जल्द ही 4 लाख यूनिट के आंकड़े को पार करेगी। कोविड-19 महामारी के दौरान बिक्री में भारी गिरावट आई लेकिन कंपनी की दो एसयूवी - सेल्टोस और सॉनेट ने बिक्री को बनाए रखा। अब कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) किया करेंस को 2022 की पहली छःमाही में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

बता दें कि Kia Carens को कंपनी ने भारत में 16 दिसंबर को पेश किया है। यह कंपनी की चौथी मॉडल और एमपीवी सेगमेंट में दूसरी मॉडल है। इसे 6 या 7 सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Kia Carens कंपनी की आधुनिक डिजाइन फिलोसोफी पर तैयार की गई है। इसमें कंपनी ने भरपूर सेफ्टी फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स का उपयोग किया है।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित एमपीवी है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा व्हीलबेस वाली मॉडल है जिससे कार की स्टेबिलिटी बेहद अच्छी है।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

Kia Carens को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में कई वेरिएंट्स के साथ लाया जाएगा। अनुमान के मुताबिक, किया करेंस को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। इसके साथ ही मैनुअल, ऑटोमेटिक और डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जाएगा।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

किया इंडिया ने नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़ों को भी जारी किया है। कंपनी ने नवंबर 2021 में 14,214 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 21,022 यूनिट के मुकाबले 32 फीसदी कम है। पिछले महीने किया सॉनेट ने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपनी जगह बनाई लेकिन फिरद भी इसकी बिक्री नवंबर 2020 के मुकाबले 4 फीसदी कम रही।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

फ्यूचर मोबिलिटी के तरफ कदम बढ़ाते हुए किया मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने पर भी ध्यान दे रही है। हाल ही में किया ने लॉस एजेलिस मोटर शो में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 का खुलासा किया है।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

कंपनी ने वर्ष 2045 तक पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कंपनी ने यूरोप में 2035 के बाद पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों का उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है।

Kia India कर रही है डीलरशिप का विस्तार, 2022 के अंत तक 225 शहरों में होगी उपलब्ध

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV को हुंडई के साथ साझा की गई E-GMP ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा रहा है। Kia Motors का दावा है कि यह एक दमदार और बोल्ड SUV के तौर पर उतारी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस SUV के विवरण के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia to expand dealerships to 225 indian cities by 2022 details
Story first published: Friday, December 17, 2021, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X