इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

Kia Sonet को पिछले साल लॉकडाउन के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे सब-4-मीटर सेगमेंट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उतारा था, जहां यह कार Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Ford EcoSport और अन्य कारों को टक्कर देती है।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

Kia Sonet अपने फीचर लोडेड केबिन और प्रीमियम एक्सटीरियर लुक्स के चलते भारतीय खरीदारों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई है। इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जबकि निचले वैरिएंट्स में ये फीचर्स नहीं मिलते हैं।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

हाल ही में नई Kia Sonet के HTK वैरिएंट का वीडियो सामने आया है, जिसके इंटीरियर को कस्टमाइज्ड किया गया है और जो देखने में बहुत ही प्रीमियम लुक देता है। इस वीडियो को VIG AUTO ACCESSORIES ने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

आपको बता दें कि यहां दिख रही Kia Sonet एक ब्रांड न्यू SUV है और इसके मालिक इंटीरियर को कस्टमाइज़ करना चाहते है। इसके कस्टमाइजेशन कार डोर पैनलों से शुरू होती है। इसके दरवाजों पर ब्लैक स्टिचिंग के साथ व्हाइट लेदर की पैडिंग की गई है।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

इसके अलावा दरवाजों पर इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट भी देखने को मिलती है। आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है कि इसके फ्लोर मैट पर डायमंड आकार की सिलाई की गई है। इसके फुट वेल एरिया में आफ्टरमार्केट एलईडी लाइटें भी लगाई गई हैं।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

स्टीयरिंग व्हील की बात करें तो यहां पर व्हाइट और ब्लैक रंग का स्टीयरिंग कवर लगाया गया है, जो बेहद अच्छा दिखता है और केबिन के ओवर ऑल सब्जेक्ट से मिलता है। सीटों की बात करें तो इन्हें अल्ट्रा सॉफ्ट डुअल टोन सीट कवर से कवर किया गया है।

इसके फ्रंट में आइस पर्ल व्हाइट फिनिश दी गई है, जबकि पिछले हिस्से में ब्लैक फिनिश मिलती है। इन आफ्टरमार्केट सीट कवर्स का फिट और फिनिश काफी अच्छा है। इसके अलावा मालिक ने आगे की सीटों पर नेक कुशन भी लगाए हैं और सभी दरवाजों में डंपिंग भी लगाए गए हैं।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

इस केबिन में एनवीएच के स्तर में सुधार किया गया है। वहीं इसके एक्सटीयर में भी कुछ मॉडिफिकेशन देखने को मिलते हैं। इसमें रूफ रेल, क्रोम डोर हैंडल और रेन वाइजर लगाया है। इस Kia Sonet के ग्लास में हाई इंफ्रारेड हीट रिजेक्शन क्लियर फिल्म लगाई गई है।

इस Kia Sonet का शानदार Interior देख आपकी नीयत न खराब हो जाए तो कहना, देखें वीडियो

वहीं दरवाजे के निचले हिस्से पर क्रोम बीडिंग लगाई गई है। अगले हिस्से में इस Kia Sonet पर स्टॉक बल्बों की जगह पर एलईडी यूनिट लगाई गई है। इस Kia Sonet पर किए गए काम का ओवरऑल फिट और फिनिश बहुत साफ-सुथरा दिखता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Kia Sonet With Customized Interior Looks More Premium Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 14, 2021, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X