Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स अपने नए लोगो के साथ किया सॉनेट और किया सेल्टॉस के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर दोनों एसयूवी के कुछ मौजूदा वेरिएंट को बंद भी किया जाएगा। किया सॉनेट के लिए एचटीएक्स आईएमटी पेट्रोल वैरिएंट को शामिल किया जाएगा।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

इसके अलावा इसके एचटीएक्स डीसीटी पेट्रोल, एचटीएक्स एमटी डीजल और एचटीएक्स डीजल शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार किया सॉनेट के एचटीएक्स वेरिएंट में ड्यूल टोन अलॉय व्हील के साथ-साथ स्टैंडर्ड तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया जाएगा।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

इसके अलावा ईएससी, एचएसी, वीएसएम, बीए और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर इसके एचटीएक्स टीसीटी पेट्रोल वैरिएंट में जोड़े जाएंगे। किया सॉनेट एचटीएक्स डीसीटी पेट्रोल वर्जन को एचटीके प्लस और जीटीएक्स प्लस के बीच में रखा जाएगा।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

जानकारी के अनुसार इस वैरिएंट की कीमत 11.00 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है। दूसरी ओर एटी डीजल विकल्प, जो मौजूदा समय में एचटीके+ में पेश किया जा रहा है और जीटीएक्स+ अब नए एचटीएक्स पर भी पेश किया जाएगा।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

वहीं किया सेल्टॉस के नए वैरिएंट्स की बात करें तो इस कार को इस माह के अंत तक दो नए वेरिएंट को शामिल किया जा सकता है। इन वैरिएंट्स में आईएमटी एचटीके+ और टर्बो जीटीएक्स (O) एमटी वैरिएंट शामिल हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के फीचर को जोड़ा जाएगा।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

माना जा रहा है कि कंपनी सेल्टॉस के इन वैरिएंट्स को 17 लाख रुपये से 17.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच उतार सकती है। नए वैरिएंट में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन, पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 138 बीएचपी पावर और 242 एनएम टॉर्क देता है।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। कंपनी ने किया सेल्टॉस ग्रेविटी एडिशन का भी टीजर कुछ समय पहले ही जारी किया था। कंपनी इस कार को आने वाली 27 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

आपको बता दें कि किया सेल्टॉस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के ग्रेविटी ए़डिशन को पहली बार साउथ कोरिया में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ग्रैविटी एडिशन में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट दिए जाएंगे।

Kia Sonet HTX Gets Alloy Wheels: किया सॉनेट के एचटीएक्स वैरिएंट में मिलेंगे अलॉय व्हील्स, तस्वीरें आई सामने

किया सेल्टॉस ग्रेविटी एडिशन की बात करें तो इसमें नया स्टडेड फ्रंट ग्रिल, नई डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। वहीं इसके इंटीरयर में एक नया ग्रे-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है और यह वहां के टॉप-स्पेक वैरिएंट पर आधारित होता है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet HTX Variant To Get Alloy Wheels And Traction Control Feature Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X