Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट (Kia Sonet) को पिछले साल सितंबर में भारत में पेश किया गया था, जिसके बाद यह भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV में से एक बन गई। भले ही किया सॉनेट को एक आकर्षक डिजाइन और रंग विकल्प के साथ लाया गया है, लेकिन ग्राहक इस कार को अपने मन मुताबिक ढालने की कोशिश करते हैं। भीड़ में अपनी कार को अलग बनाने के लिए, कुछ लोग आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज और पेंट का सहारा लेते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही किया सॉनेट को भी कुछ अलग तरह से स्पेशल बनाया गया है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट के इस मॉडल में ग्लॉसी ऑरेंज रंग का बॉडी रैप पेंट किया गया है। अपने पेंट की वजह से यह एसयूवी अब काफी आकर्षक दिखती है और इसके ग्रिल के नाग को भी ग्लॉस ब्लैक में बदल दिया गया है। कार में पेंट के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि कार पर मॉड पेंट करवाने से कार की वारंटी एक्सपायर नहीं होती और इसकी रीसेल वैल्यू भी कम नहीं होती है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

भारत में किया सॉनेट को तीन इंजन विकल्प में लाया गया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यूनिट में उपलब्ध की गई है। किया सॉनेट 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट भारत में कंपनी की तीसरी मॉडल और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मौजूदा समय में किया सॉनेट 6.79 लाख रुपये से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। भारत में किया सॉनेट का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट को बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया गया है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। किया सॉनेट में एलईडी हेडलैंप व इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फौक्स डीफ्यूजर दिया गया है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

हाल ही में किया सॉनेट 7-सीटर को भी पेश किया गया है। इस मॉडल को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा, भारत में इसकी लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट 7-सीटर में फुल कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, रियर एसी वेंट्स, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग दी गयी है।

Kia Sonet Glossy Orange Body Wrap: इस किया सॉनेट से हटा नहीं पाएंगे नजरें, जानें क्या है खास

किया सॉनेट 7-सीटर में 3 पंक्ति में सीटें दी गई हैं। इसके दूसरी पंक्ति में आगे से मुड़ने वाली सीटें लगाई गई हैं। इसके अलावा 7-सीटर का डिजाइन 5-सीटर के जैसा ही रखा गया है।

Image Courtesy: Wrapaholix

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet glossy orange colour body wrap details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X