Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने हाल ही में अपने नए ब्रांड लोगो का खुलासा किया है। कंपनी ने इस नए लोगो को अपनी नई ब्रांड रणनीति के तहत पेश किया है। कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव के साथ ही अपने ब्रांड नेम में भी बदलाव किया था।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

आपको बता दें कि अब कंपनी का ब्रांड नेम 'किया मोटर्स' से बदल कर 'किया' कर दिया गया है। अब भारत में भी किया मोटर्स के नए लोगो के इस्तेमाल की बातें सामने आ रही हैं और यहां पर भी इस लोगो के नई कारों में देखने की उम्मीद बढ़ गई है।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

किया कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ, हो सुंग सोंग ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है कि किया का नया लोगो जल्द ही भारतीय बाजार में बेची जा रही किया सॉनेट और किया सेल्टोस पर इस्तेमाल किया जाएगा।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हां, नया लोगो भारत के लिए अपना रास्ता बना लेगा और हम इसे साल 2021 के मध्य तक सेल्टोस और सॉनेट पर देखेंगे।" इस नए लोगो का खुलासा कोरिया के इंचियोन शहर में किया गया था।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

इस कार्यक्रम के दौरान इंतियोन के ऊपर आसमान में रिकॉर्ड-तोड़ आतिशबाज़ी का प्रदर्शन भी किया गया था। यह लोगो कंपनी के नए ब्रांड उद्देश्य और उन मूल्यों का प्रतीक है जो भविष्य के उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों की पेशकश करने का वादा करता है।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

इसके अलावा कंपनी अपने डीलरशिप अनुभव को सुधारने पर भी विचार कर रही है और उस मोर्चे पर एक नई रणनीति को तैयार कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

कंपनी ने हाल ही में अपने प्लान-एस के बारे में जानकारी दी है। इस प्लान के तहत किया इलेक्ट्रिक वाहन, मोबिलिटी सोल्यूशन, परपज-बेस्ड वाहनों और अन्य विविध क्षेत्रों में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किया साल 2027 तक सात नए डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर कंपनी अपने वैश्विक उत्पाद लाइन-अप को और मजबूत करेगी।

Kia Cars To Get New Logos: किया सॉनेट और किया सेल्टॉस में दिया जाएगा नया लोगो, जानें

इन बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ईवी1 से ईवी7 में लेबल किया जाएगा और इसमें अलग-अलग सेगमेंट के वाहन होंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों में पैसेंजर व्हीकल, एसयूवी और एमपीवी शामिल होंगी। ये आगामी मॉडल हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाए जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet And Seltos Will Get New Kia Logo By Mid Of This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X