Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

किया सॉनेट 7 सीटर को हाल ही में पेश किया गया है, कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को तीन पंक्ति सीटिंग के साथ लाया है। किया सॉनेट 7 सीटर में 2 + 3 + 2 का सीटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है, तीसरे पंक्ति में जाने के लिए दूसरे पंक्ति को स्लाइड करके नीचे झुकाना होगा, इसके लिए वन टच टम्बल फंक्शन दिया गया है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

किया सॉनेट 5 सीटर को इंडोनेशिया में बेचा जा रहा है, जो कि भारत में बेचीं जा रही सॉनेट (3995 मिमी) के मुकाबले लंबी है, जो कि 4120 मिमी लंबी है। यह 1790 मिमी चौड़ी, 1642 मिमी ऊँची व 2500 मिमी व्हीलबेस के साथ आती है। नों ही मॉडल का निर्माण कंपनी के अनंतपुर प्लांट में ही किया जाता है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

पहली नजर में पता चल जाता है कि किया सॉनेट 7 सीट के सामने व दूसरे पंक्ति में यात्रियों को जगह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है। हालांकि तीसरी पंक्ति में यात्रियों को खासकर लंबे लोगों को परेशानी हो सकती है। तीसरी पंक्ति की वजह से बूटस्पेस पूरी तरह से भर गयी है।

हालांकि तीसरी पंक्ति सीट को पूरी तरह से झुकाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग सामान रखने के लिए किया जा सकता है। 5 सीटर मॉडल के मुकाबले किया सॉनेट 7 सीटर का फ्यूल टैंक 10 लीटर कम होकर सिर्फ 35 लीटर क्षमता के साथ आता है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

अन्य चीजों की जगह बनाने के लिए शायद कंपनी ने ऐसा किया है। सामने आये वीडियो में इसकी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तीसरी पंक्ति के अलावा किया सॉनेट 7 सीटर मॉडल, 5 सीटर मॉडल जैसी ही रखी गयी है। इसके डिजाईन व स्टाइल में ऐसा कोई अपडेट नहीं किया गया है जो इसे 5 सीटर मॉडल से अलग बनाती है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

किया सॉनेट 7 सीटर में फुल कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 10।25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, रियर एसी वेंट्स, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग दी गयी है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, अतिरिक्त रूफ माउंटेड ब्लोवर दिया गया है। कंपनी की यूवो कनेक्टेड तकनीक भी दी गयी है, इंटरनेट की मदद से वाहन की सेफ्टी, मैनजेमेंट, नेविगेशन व रिमोट एक्सेस से जुड़े फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है।

Kia Sonet 7 Seater Walkaround: किया सॉनेट 7 सीटर का पहला वाकअराउंड वीडियो आया सामने, जानें

इंजन की बात करें तो सॉनेट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाना है, जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जो कि इंडोनेशिया में 5 सीटर किया सॉनेट मॉडल में बेचीं जाती है। यह इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet 7 Seater Walkaround Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X