Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

किया सॉनेट 7 सीटर को पेश कर दिया गया है, इसे सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाना है, अभी भारत लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है। इसके डिजाईन में बहुत बदलाव देखनें को नहीं मिलते हैं, इसमें तीसरी पंक्ति व कई नए फीचर्स व उपकरण भी जोड़े गये हैं।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

किया सॉनेट 5 सीटर को इंडोनेशिया में बेचा जा रहा है, जो कि भारत में बेचीं जा रही सॉनेट (3995 मिमी) के मुकाबले लंबी है, जो कि 4120 मिमी लंबी है। यह 1790 मिमी चौड़ी, 1642 मिमी ऊँची व 2500 मिमी व्हीलबेस के साथ आती है। नों ही मॉडल का निर्माण कंपनी के अनंतपुर प्लांट में ही किया जाता है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

तीसरी पंक्ति के अलावा किया सॉनेट 7 सीटर मॉडल, 5 सीटर मॉडल जैसी ही रखी गयी है। इसके डिजाईन व स्टाइल में ऐसा कोई अपडेट नहीं किया गया है जो इसे 5 सीटर मॉडल से अलग बनाती है। फीचर्स के लिहाज से यह अब बेहतर हो गयी है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

किया सॉनेट 7 सीटर में फुल कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, रियर एसी वेंट्स, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग दी गयी है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, अतिरिक्त रूफ माउंटेड ब्लोवर दिया गया है। कंपनी की यूवो कनेक्टेड तकनीक भी दी गयी है, इंटरनेट की मदद से वाहन की सेफ्टी, मैनजेमेंट, नेविगेशन व रिमोट एक्सेस से जुड़े फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

इंजन की बात करें तो सॉनेट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाना है, जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जो कि इंडोनेशिया में 5 सीटर किया सॉनेट मॉडल में बेचीं जाती है। यह इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Kia Sonet 7 Seater Unveiled: किया सॉनेट 7 सीटर को किया गया पेश, मिले कई अतिरिक्त फीचर्स

वैसे तो भारत में इसे लाये जाने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन भारत में 7 सीटर वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए इसे लाये जाने से भी नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन अभी के लिए इस मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet 7 Seater Unveiled, Get New Features And 3rd Row Seat. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 8, 2021, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X