नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

Kia India ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपनी नई Kia Seltos X Line ट्रिम को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस Kia Seltos के इस ट्रिम को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। इसे कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

कंपनी ने Kia Seltos X-Line को ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ एक विशेष मैट ग्रेफाइट ग्रे शेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट में एक पियानो ब्लैक स्ट्रिप के साथ मैट ग्रेफाइट ग्रिल और ऑरेंज एक्सेंटर के साथ ब्लैक स्किड प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है।

नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए 18-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो कि मौजूदा समय में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ मिलने वाले 17-इंच के अलॉय व्हील से बड़े हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक ORVMs और ऑरेंड कलर के साथ साइड डोर गार्निश देखने को मिलती है।

नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

Kia Seltos X Line में क्या मिलेगा नया:-

  • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ रेडिएटर मैट ग्रेफाइट ग्रिल
  • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ फॉग लैंप
  • सन ऑरेंज एक्सेंट के साथ एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट्स
  • सन ऑरेंज एक्सेंट के साथ एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक रियर स्किड प्लेट्स
  • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक डुअल मफलर डिजाइन
  • नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स
    • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक टेलगेट गार्निश
    • साइड डोर पर सन ऑरेंज एक्सेंट गार्निश
    • सन ऑरेंज एक्सेंट के साथ सेंटर व्हील कैप
    • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक ओआरवीएम
    • एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक शार्क फिन एंटीना
    • एक एक्सक्लूसिव X Line बैजिंग
    • नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें शार्क फिन एंटीना, टेल गेट गार्निश, एग्जॉस्ट मफलर और रियर स्किड प्लेट्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके अलावा बूट पर X-Line की बैजिंग भी दी गई है। कंपनी ने X-Line के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी बदलाव किया है, जो काफी मेल खाता है।

      नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      इसके इंटीरियर में हनीकॉम्ब पैटर्न और ग्रे स्टिचिंग के साथ नई लेदर सीट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। Kia India ने इस शेड का नाम इंडिगो पेरा रखा है और यह गहरे नीले और मैट ग्रे कलर का मिश्रण जैसा लगता है। केबिन में इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं हुआ है, यहां तक कि इसमें X-Line बैजिंग भी नहीं है।

      नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      आपको बता दें कि यह एडिशन Kia Seltos के टॉप-स्पेक GT-Line ट्रिम पर आधारित है, जो स्टैंडर्ड तौर पर सभी फीचर्स के साथ बाजार में बेचा जाता है। Kia India ने अपनी Seltos X-Line को एक कॉन्सेप्ट के तौर पर बीते साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था।

      नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      देखा जाए तो Seltos X-Line का असर वर्जन उतना रग्गेड या एग्रेसिव नहीं दिखता है, जितना कि इसका कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया गया था। Kia Seltos X-Line में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

      नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      इसके अलावा इस कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, LED लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हेड-अप डिस्प्ले और केबिन प्री-कूलिंग के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

      नई Kia Seltos X Line वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

      Kia Seltos X-Line को दो इंजन विकल्पों पेश किया गया है, जिनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। जहां इसके पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पावर देता है, वहीं डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर देता है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT और डीजल के साथ 6-स्पीड AT गियरबॉक्स मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos x line variant launched in india at rs 17 79 lakhs design details
Story first published: Wednesday, September 1, 2021, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X