Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

Kia India के पोर्टफोलियो में मौजूद मिड-साइड SUV Kia Seltos भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा मिड-साइड SUVs में से एक है। ताजा जानकारी के अनुसार Kia India अपनी Seltos एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप को एक फिर से अपडेट करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी इसके 1.5-लीटर पेट्रोल वर्जन को चार वैरिएंट में बेच रही है।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

इन वैरिएंट्स में HTE, HTK, HTK Plus और HTX शामिल हैं। अब कंपनी के एक अप्रूवल सर्टिफिकेट से इस बात की जानकारी मिली है कि Kia Seltos में दिया जाने वाला iMT गियरबॉक्स इसके हायर-वैरिएंट HTX में भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे अभी तक HTK Plus वैरिएंट में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

गौरतलब है कि कंपनी मई 2021 में Kia Seltos को ब्रांड के नए लोगो और एक नए 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ अपडेट किया था। हालांकि क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स केवल इसके मध्य-स्पेक वैरिएंट HTK Plus में ही दिया गया था। वहीं HTX ट्रिम दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स शामिल होगा, जिससे ग्राहक इसे अपने मनचाहे विकल्प में चुन सकते हैं। इसके अलावा इसमें OTA अपडेट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

इसके साथ ही नई Kia Seltos में कंपनी एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, एक एयर प्यूरीफायर, AI वॉयस कमांड, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज नियंत्रण और की-लेस एंट्री को भी अपेडेट करेगी। Seltos का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी पावर और 144 एनएम टार्क पैदा करता है।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

आपको बता दें कि हाल ही में Kia India ने Kia Seltos के X Line ट्रिम को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने Kia Seltos X Line ट्रिम को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। Kia India ने इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

कंपनी ने Kia Seltos X-Line को ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ एक विशेष मैट ग्रेफाइट ग्रे शेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट में एक पियानो ब्लैक स्ट्रिप के साथ मैट ग्रेफाइट ग्रिल और ऑरेंज एक्सेंटर के साथ ब्लैक स्किड प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए 18-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो कि मौजूदा समय में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ मिलने वाले 17-इंच के अलॉय व्हील से बड़े हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक ORVMs और ऑरेंड कलर के साथ साइड डोर गार्निश देखने को मिलती है।

Kia Seltos के टॉप-स्पेक वैरिएंट HTX को जल्द मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें किस इंजन का होगा साथ

Kia Seltos X-Line को दो इंजन विकल्पों पेश किया गया है, जिनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। जहां इसके पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पावर देता है, वहीं डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर देता है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT और डीजल के साथ 6-स्पीड AT गियरबॉक्स मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia seltos top spec htx variant to get imt gearbox soon details
Story first published: Tuesday, September 14, 2021, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X