Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में कुछ नए कार निर्माताओं ने अपनी शुरुआत की है। इन कार निर्माताओं में किया मोटर्स का नाम काफी खास है। किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद अन्य सभी कार निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है और एक कड़ी प्रतियोगी साबित हुई है।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

भारतीय बाजार में किया मोटर्स ने अपनी एसयूवी किया सेल्टॉस से शुरुआत की थी और किया की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपने सेगमेंट में कड़ी प्रतियोगिता पेश की थी। कंपनी ने इस एसयूवी को बहुत ही शार्प लुक, इंजन-गियरबॉक्स के कई विकल्प और बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारा था।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

अब किया की इस एसयूवी के बारे में कुछ जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार किया सेल्टॉस को आने वाली 27 अप्रैल को कुछ नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार किया मोटर्स इस कार को एक अतिरिक्त गियरबॉक्स विकल्प देने वाली है।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

बता दें कि किया सेल्टॉस को जल्द ही हुंडई के आएमटी गियरबॉक्स "क्लचलेस मैनुअल" युनिट के साथ देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि आईएमटी गियरबॉक्स को इसेक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि सेल्टॉस पेट्रोल इंजन में तीन गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

इनमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, एक सीवीटी गियरबॉक्स और एक आईएमटी गियरबॉक्स होगा। बता दें कि हुंडई की आईएमटी तकनीक को हुंडई इंडिया ने सबसे पहले अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के साथ पेश किया था और अब तक इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

माना जा रहा है कि बाद में किया सेल्टॉस के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आईएमटी गियरबॉक्स को पेश किया जा सकता है। किया सेल्टॉस का 1.4-लीटर, फोर-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Kia Seltos Set To Receive iMT Gearbox: किया सेल्टॉस को जल्द ही मिलने वाला है आईएमटी गियरबॉक्स

मौजूदा समय में इस इंजन को 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। आईएमटी गियरबॉक्स को संभवतः 1.5-लीटर इंजन के साथ मिड-स्पेक एचटीएक्स+ वैरिएंट के पेश किया जा सकता है। इसके अलावा 1.4-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ इसके टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Set To Launch With New iMT Gearbox Soon Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X