Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

किया मोटर्स जल्द ही सेल्टोस के ग्रैविटी एडिशन को लाने वाली है और इसके साथ ही कंपनी इस महीने आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल को भी लाने वाली है। कंपनी किया सेल्टोस में आईएमटी गियरबॉक्स को लाने जा रही है। किया सेल्टोस को एक नए अवतार में नए लोगो के साथ लाया जा रहा है।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

किया सेल्टोस के साथ जल्द ही आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प लाया जा रहा है। इस एसयूवी के एचटीके+ ट्रिम में यह गियरबॉक्स लाया जाना है, इस वैरिएंट में 1.5 लीटर नेचुरली अस्पिरिटेड इंजन दिया गया है। इसे 6 स्पीड आईएमटी के साथ 6 स्पीड मैन्युअल का विकल्प दिया जाएगा।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

आईएमटी एक मैन्युअल गियरबॉक्स है जिसे इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि ड्राईवर से क्लच इनपुट की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक गियर लीवर के साथ इंटेंसन सेंसर का उपयोग करता है, जो ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) को जानकारी दे देता है कि ड्राईवर कब गियर बदलने वाला है।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें मैनुअली क्लच को ऑपरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती, जो कि शहर में ट्रैफिक के दौरान ड्राइविंग में आपकी चिंता कम कर देता है। हुंडई ने यह भी कहा है कि यह माइलेज व परफोर्मेंस में बिना कोई समझौता किये आराम को बढ़ाने वाली है।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

आईएमटी वैरिएंट के अलावा कंपनी सेल्टोस टर्बो इंजन के साथ टॉप वैरिएंट लाने वाली है। इसे जीटीएक्स (O) नाम से लाया जाएगा। अभी तक सेल्टोस को टर्बो मैन्युअल के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा, इसे जीटीएक्स+ नाम से बेचा जाता है।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

किया मोटर्स की सेल्टोस लाइन-अप को नए लोगो के साथ-साथ नए अपडेट भी मिलने वाले हैं, जिसे आने वाली 27 अप्रैल को पेश किया जाएगा। किया सेल्टॉस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के ग्रेविटी ए़डिशन को पहली बार साउथ कोरिया में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ग्रैविटी एडिशन में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट दिए जाएंगे। किया सेल्टॉस ग्रेविटी एडिशन की बात करें तो इसमें नया स्टडेड फ्रंट ग्रिल, नई डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। वहीं इसके इंटीरयर में एक नया ग्रे-ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है और यह वहां के टॉप-स्पेक वैरिएंट पर आधारित होता है।

Kia Seltos New Variant: किया सेल्टोस आईएमटी एचटीके+ व टर्बो जीटीएक्स (O) मैन्युअल इस महीने होगी लॉन्च

सेल्टोस के नए ग्रैविटी एडिशन में कंपनी किसी भी तरह के मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी। हाल ही में यह भी जानकारी सामने आई थी कि किया मोटर्स नई किया सेल्टॉस में अपडेट के तौर पर नई पैनोरामिक सनरूफ भी देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors To Introduce New Variant Of Seltos. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X