Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

किया मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में 1.5 के अंदर 2 लाख कारों की बिक्री कर ली है। किया मोटर्स ने भारत में अगस्त 2019 से कारों की बिक्री शुरू की थी और केवल 17 महीनों के भीतर ही एक लोकप्रिय कार कंपनी बन कर उभरी है। कंपनी ने बताया है कि बिक्री का यह आंकड़ा केवल 3 कारों से की प्राप्त किया गया है।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

फिलहाल भारत में किया तीन कारों, सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट की बिक्री कर रही है। कंपनी ने भारत में सेल्टोस एसयूवी के साथ हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा की बिक्री पर खासा प्रभाव डाला था। पिछले साल किया सेल्टोस की बिक्री काफी दमदार रही। कंपनी ने कीमत, फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

वहीं पिछले साल के अंत में किया सॉनेट के साथ कंपनी ने बिक्री में अनूठा प्रदर्शन दिया है। किया सॉनेट को फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था जिसके इसकी बिक्री काफी बेहतर रही। कंपनी ने इस कार को कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतरा था जिससे या ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

अब कंपनी एक नए संकल्प के साथ नए ब्रांड लोगो को अपनी कारों में उतारने वाली है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे ब्रांड में एक नयापन आएगा और कंपनी भविष्य के लक्ष्य के तरफ कदम बढ़ाएगी जिसमे इलेक्ट्रिक कारों को खासियत दी जाएगी।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

किया ने अपने फ्यूचर प्लान का भी खुलासा किया है जिसके तहत कंपनी 2027 तक 7 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। इसके साथ किया अपने मौजूदा कार वैरिएंट में नए और बेहतर उत्पादों को भी लाने पर काम कर रही है।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

भारत में किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। जानकारी के अनुसार कुछ नए फीचर्स के साथ किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की बात की जाए तो इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ने के साथ डिजाइन में मामूली बदलाव किये जा सकते हैं। फेसलिफ्ट में पहले के जैसा ही टाइगर नोज ग्रिल, हेडलाइट, टेल लाइट, फ्रंट और बैक बम्पर दिए जा सकते हैं।

Kia Sales Milestone: किया ने 17 महीनों में बेची 2 लाख कारें, सेल्टोस की बिक्री रही दमदार

नए सेल्टोस में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। नए फीचर्स के साथ किया सेल्टोस फेसलिफ्ट जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस कार की कीमत में इजाफा करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia sales milestone sold 2 lakh cars in 17 months. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X