Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

किया ने सियोल मोबिलिटी शो (Seoul Mobility Show) में अपनी नई पीढ़ी की नीरो एसयूवी (Kia Niro SUV) से पर्दा हटा लिया है। एसयूवी पहली पीढ़ी की तुलना में एक बोल्ड लुक के साथ एक नए 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन के साथ आती है। इवेंट में यह एसयूवी 5 दिसंबर तक शो पर रहेगी। सेकंड जनरेशन किया नीरो का डिजाइन 2019 में पेश की गई HabaNiro concept से प्रेरित है। नई Niro के लिए सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल को फिर से डिजाइन किया गया है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

अब यह हुड से नीचे बीहड़ फेंडर तक फैली हुई है। इसमें 'हार्टबीट' एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी हैं। कुल मिलाकर, Niro एक स्टाइलिश और बोल्ड क्रॉसओवर लुक और हाई-टेक टू टोन बॉडी के साथ आती है। पीछे की तरफ, SUV में बूमरैंग के आकार के रियर टेललाइट्स दिए गए हैं।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

Niro के इंटीरियर को भी पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसका डैशबोर्ड Kia EV6 से प्रेरित है, वहीं इंटीरियर में दो भाग में विभाजित डुअल स्क्रीन मिलता है। नीचे केंद्र में ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और इलेक्ट्रॉनिक गियरशिफ्ट व्हील दिया गया है। कार के अंदर एम्बिएंट लाइटिंग किसी भी व्यक्ति का मूड बढ़िया बना सकता है और एक बेहतर वेलकम जेस्चर भी देता है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

किया ने इस कार के इंटीरियर में रीसायकल की गई कई चीजों का भी इस्तेमल किया है। इस कार के सीटों को नीलगिरी के पत्तों के निकाले गए कार्बनिक पॉलीयूरेथेन और टेक्सटाइल फाइबर से तैयार किया गया है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

नई Niro में एक "ग्रीनज़ोन" ड्राइविंग मोड भी मिलता है। यह स्वचालित रूप से हाइब्रिड से इलेक्ट्रिक में स्विच हो जाता है। किया के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सोंग ने कहा, "किया मोटर अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में कदम उठाना जारी रखता है, सभी को वाहनों के नए युग में शामिल होने के लिए कंपनी आमंत्रित करती है।"

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

किया ने नई नीरो के इंजन की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, यह साफ है कि एसयूवी हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध होगी। इसके अगले साल की दूसरी छमाही में बाजार में आने की संभावना है। बता दें कि किया इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी नई कारों को पेश कर रही है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

कंपनी ने पिछले सप्ताह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित Los Angeles मोटर वाहन प्रदर्शनी में EV9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई ग्रुप के समर्पित इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) आर्किटेक्चर E-GMP पर आधारित होगी। Kia Motors का दावा है कि यह एक दमदार और बोल्ड SUV के तौर पर उतारी जाएगी।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

किया मोटर्स वैश्विक बाजार में एक नया मल्टी-पर्पस वाहन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई एमपीवी Kia KY का खुलासा करने वाली है। बताया जाता है कि यह एमपीवी किया सेल्टोस पर आधारित होगी जिसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

किया KY 7-सीटर मपीवी होगी जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो और मारुति सुजुकी एक्सएल6 से होगा। जानकारी के मुताबिक, किया इसे भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है। इसे किया के प्रसिद्ध एसपी2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

Kia Motors ने पहले ही घोषणा की थी कि साल 2027 तक कंपनी E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित कुल सात इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का नामकरण EV1 और EV9 के बीच ही किया जाएगा। इनमें से चार इलेक्ट्रिक वाहन क्रॉसओवर और एसयूवी होंगे, जिनमें पहले से पेश की जा चुकी Kia EV6 भी शामिल है।

Kia Niro सियोल मोबिलिटी शो में हुई पेश, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड माॅडल में होगी लाॅन्च

भारत की बात करें को Kia और Hyundai साल 2024 तक 6 EVs उतारने की योजना बनी रही है, जिसमें Kia EV6 पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। किया मोटर ने 2045 तक पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है। अपनी भविष्य की योजनाओं के तहत, किया मोटर 2035 से यूरोप में पेट्रोल और डीजल इंजन कारों की बिक्री बंद करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia niro unveiled in seoul mobility show features details
Story first published: Thursday, November 25, 2021, 14:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X