New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

किया मोटर्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि कंपनी भारत में केवल एसयूवी और एमपीवी जैसे यूटिलिटी वाहनों पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अब एक नई एमपीवी को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एमपीवी को सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। यह एमपीवी भारत में कंपनी की चौथी कार होगी।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग मॉडल की कुछ जानकारियां सामने आई हैं। बताया जाता है कि किया की यह एमपीवी लम्बाई में 4.5 मीटर होगी, जो एक स्टैंडर्ड एमपीवी का साइज है। भारत में यह एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा मराजो को टक्कर दे सकती है।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

तस्वीरों से पता चलता है कि यह एमपीवी 6 और 7 सीटर के विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। इस कार के टेस्टिंग मॉडल में एलईडी हेडलाइट, एलईडी हेडलैंप, 5-स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। कार में कई जगह क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल भी किया गया है। फिलहाल इस कार के बारे में काफी सिमित जानकारियां ही उपलब्ध हैं।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किया एमपीवी में सेल्टोस का 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 114 बीएचपी पॉवर और 144 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करेगा, जबकि डीजल इंजन 114 बीएचपी पॉवर के साथ 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

इस मॉडल के साथ कंपनी अधिक पॉवरफुल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। यह इंजन 152 बीएचपी पॉवर और 192 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगा।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

किया इस एमपीवी को ग्लोबल बाजार में बेचने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, किया भारत में हर साल इस एसयूवी के 50,000 यूनिट्स को बेचेगी, जबकि 26,000 यूनिट्स का ग्लोबल मार्केट में निर्यात किया जाएगा।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

इस एमपीवी का उत्पादन अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के प्लांट में किया जाएगा। इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 3 लाख यूनिट की है। जानकारी के अनुसार, किया इस एमपीवी का खुलासा इस साल के अंत में कर सकती है, वहीं 2022 की शरुआत में इस भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

आपको बता दें कि किया अपनी सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी 7 सीट वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। किया सॉनेट 7 सीटर को 8 अप्रैल को पेश किया जाना है। हालांकि, इसे भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की गई है।

New Kia MPV Testing: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

किया सॉनेट को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। इसे कंपनी कुछ अन्य देशों में भी बेच रही है। किया सॉनेट कंपनी की सबसे सफल एसयूवी मानी जा रही है। किया सॉनेट अपने डिजाइन और फीचर्स के कारण ग्राहकों की सबसे पसंदीदा एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia new MPV spied testing code name KY MPV features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 6, 2021, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X